Drishyamindia

अखिल भारतीय पान महासंघ के सदस्यों ने की बैठक

Advertisement

भास्कर न्यूज| चांदन प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में प्रखंड प्रमुख रविश कुमार ने गुरुवार को 21 लाख की लागत की पूरी हुई विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन किया। इस दौरान प्रमुख ने बिरनियां पंचायत के नीलकोठी गांव में पंचायत समिति मद से जीर्णोद्धार किए गये किसान चौपाल भवन, अमजोरा चौपाल का जीर्णोद्धार, आईसीडीएस, बीआरसी, हबड़ीडीह एवं विश्वकर्मानगर में पीसीसी सड़क निर्माण योजनाओं का उद्घाटन किया। प्रखंड प्रमुख ने कहा कि प्रखंड के प्रशासनिक पदाधिकारियों और जन प्रतिनिधियों के सामूहिक प्रयास से प्रखंड क्षेत्र का तेजी से विकास हो रहा है। सरकार की विभिन्न जनोपयोगी योजनाओं का क्रियान्वयन करने का भरपूर प्रयास किया जा रहा है। प्रखंड क्षेत्र का विकास उनकी पहली प्राथमिकता है। इस मौके पर उप मुखिया सिलजोरी शिवप्रकाश यादव, ग्रामीण जयप्रकाश कुशवाहा, पलटू मंडल, गुंजन प्रामाणिक, सुनील पंजियारा, निकेश, हेमलाल, जीवन मंडल व ललेश्वर मंडल मुख्य रूप से मौजूद थे। भास्कर न्यूज। बांका गुरुवार को पान भवन बांका में अखिल भारतीय पान महासंघ की एक बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता पूर्व प्रत्याशी लोकसभा अमृत तांती ने किया। बैठक में जिले भर के सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्ष एवं सदस्य उपस्थित हुए। आगामी 30 दिसंबर को हांको रथ हम पान का रथ आने वाला है। उसकी सफलता को लेकर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान जिले में 10 जगह पर सभा करने पर विचार विमर्श किया गया। साथी साथ 12 जनवरी 2025 को होने वाले भागलपुर के सैंडिस कंपाउड में होने वाले रैली को सफल बनाने पर भी चर्चा हुई। इस मौके पर जिला संरक्षक राजकुमार मंडल, जिला अध्यक्ष गौतम कुमार मांझी, मीडिया प्रभारी नीरज निरंजन कुमार मंडल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े