दिल्ली में 2025 में पूरे साल पटाखों पर बैन रहेगा। यह जानकारी दिल्ली सरकार ने गुरुवार को प्रदूषण के मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान दी। सरकार ने कोर्ट को बताया कि पटाखों के निर्माण, भंडारण, बिक्री और जलाने पर प्रतिबंध रहेगा। इसे लेकर दिल्ली पर्यावरण विभाग ने आदेश भी जारी किया है। सुप्रीम कोर्ट ने यूपी-हरियाणा को भी ऐसा प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया है। आज की अन्य बड़ी खबरें… पुणे एयरपोर्ट का नाम संत तुकाराम महाराज के नाम पर होगा महाराष्ट्र विधानसभा ने गुरुवार को सर्वसम्मति से पुणे एयरपोर्ट का नाम जगदगुरु संत तुकाराम महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट रखने की मांग की गई। पुणे का यह हवाई अड्डा अभी लोहेगांव एयरपोर्ट के नाम से जाना जाता है। राज्य सरकार ने इस प्रस्ताव को मंजूरी देकर नागरिक उड्डयन मंत्रालय को भेजा है।
Post Views: 4