भास्कर न्यूज। बांका बेलहर विधायक मनोज यादव ने बिहार सरकार की परिवहन मंत्री शीला कुमारी को पत्र सौंप कर बेलहर से पटना, बस परिचालन कराने की मांग की है। उन्होंने प्रेषित पत्र के माध्यम से कहा है कि बांका जिला के बेलहर प्रखंड अंतर्गत साहेबगंज बाजार से पटना की दूरी लगभग 160 किलोमीटर है। साहेबगंज और बेलहर व्यवसायिक बाजार है। यहां से ट्रेन से सफर करने के लिए लोगों को 75 किलोमीटर से 100 किलोमीटर की दूरी तय करना पड़ता है। पटना बिहार की राजधानी होने के चलते प्रत्येक दिन बहुत अधिक संख्या में लोगों को व्यवसायिक एवं ऑफिशियल कार्य के लिए पटना आना जाना पड़ता है। ऐसे में यहां के लोगों को बेलहर से पटना जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। आग्रह है कि प्रत्येक दिन बेलहर साहबगंज से पटना के लिए बस परिचालन कराने का आदेश देने की कृपा करें।
Post Views: 2