Drishyamindia

फिट इंडिया वीक; संस्कृत विश्वविद्यालय में हुई बैडमिंटन प्रतियोगिता:पुरुष वर्ग में रोहित और महिला वर्ग में नेहा शर्मा ने जीता स्वर्ण पदक, आज होगी शतरंज प्रतियोगिता

Advertisement

संस्कृत विश्वविद्यालय में फिट इंडिया वीक के अंतर्गत बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। जिसमें कई प्रतिभागियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। बैडमिंटन इनडोर हाल में हुआ। इस दौरान सैकड़ों खिलाड़ी और छात्र इसके साक्षी बने हैं। एकल प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में रोहित और महिला वर्ग में नेहा शर्मा ने बाजी मार ली। बैडमिंटन खेलने से खिलाड़ियों के जीवन में आता है सुधार
विश्वविद्यालय के क्रीड़ा सचिव ने बताया- फिट इंडिया वीक के तीसरे दिन बैडमिंटन की प्रतियोगिता हुई है। इससे हृदय संबंधी फिटनेस में निरंतर वृद्धि होती है। यह खेल आपके हृदय की मांसपेशियों को मजबूत बनाने। रक्त प्रवाह में सुधार करने और समग्र रूप से हृदय संबंधी फिटनेस को बढ़ावा देने में मदद करेगा। क्योंकि रैकेट को मारने और शटलकॉक तक पहुंचने के लिए दोहराए जाने वालेआंदोलनों से आपके पूरे शरीर की मांसपेशियों को मजबूती मिलती है। खास तौर पर पैरों, बाहों, कंधों, कोर की मांसपेशियों और पैरों पर। इससे मांसपेशियों की ताकत बढ़ती है और साथ ही मांसपेशियों की सहनशक्ति बढ़ती है और उन्हें टोन करने में मदद मिलती है। बैडमिंटन खेलने से होता शारीरिक और मानसिक लाभ
उक्त अवसर पर तीरंदाजी के प्रशिक्षक आदित्य कुमार ने कहा कि बैडमिंटन खेलने से आत्मविश्वास को बढता है। जो मानसिक विश्राम को बढ़ावा देने और मन को रोजमर्रा के तनावों से मुक्त करने में मदद करता है। बैडमिंटन खेलने से कई मानसिक और शारीरिक लाभ होते हैं जो एक खुशहाल, बेहतर जीवन की ओर ले जा सकते हैं। यदि आपका इरादा अपनी शारीरिक और मानसिक सेहत को बेहतर बनाना, तनाव को प्रबंधित करना, अपने मानसिक कौशल को तेज करना या खेल के सामाजिक पहलू का आनंद लेना है. तो यह इन उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए कई तरह की गतिविधियां और एक लचीला दृष्टिकोण प्रदान करता है। मान लीजिए कि आप अपने शेड्यूल में नियमित बैडमिंटन का अभ्यास करते हैं, तो आप बढ़ी हुई शारीरिक सेहत, अधिक स्थिर मांसपेशियों, कम तनाव और बेहतर मानसिक समृद्धि से लाभ उठा सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े