लखनऊ गोमती नगर स्थित आरपी ग्रीन लॉन में श्री सेवा समिति द्वारा श्री राम कथा महोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें कथा वाचक लक्ष्मीप्रिया ने कथा में प्रभु श्रीराम के जन्म से लेकर बाल्यकाल की कथा सुनाई। भगवान श्री राम की बाल्य लीलाओं की कई प्रसंग प्रभावी ढंग से सुनाया। इस प्रसंग से श्रोता भाव विभोर हो गए। जीवन में संस्कारों के महत्व को बताया कथा वाचक लक्ष्मीप्रिया ने भगवान श्रीराम के चरित्र और आदर्शों को समझाते हुए जीवन में संस्कारों के महत्व को बताया। उन्होंने बताया कि कैसे श्रीराम के आदर्श आज के समाज में भी प्रेरणादायक हैं। उनकी बातों ने श्रोताओं के दिलों को छू लिया। 23 दिसंबर तक चलेगा महोत्सव श्री राम कथा महोत्सव में उपस्थित भक्तों ने भगवान श्रीराम के जीवन और आदर्शों को आत्मसात करते हुए कथा का आनंद लिया। यह आयोजन प्रतिदिन शाम 4 से रात 8 बजे तक चलेगा और 23 दिसंबर को इसका समापन होगा। कथा में बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए कथा स्थल पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। मुख्य अतिथियों में पूर्व कैबिनेट मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा, स्थानीय पार्षद शैलेन्द्र वर्मा, संजय मिश्रा, रंगनाथ द्विवेदी के डी वर्मा, विनोद गर्ग, आर पी सिंह, अतुल श्रीवास्तव, दया शंकर वर्मा, मुकेश राज, दीप नारायण मिश्रा, सुषमा वर्मा, मनीष मोदी, मोती लाल पाल, उमेश सिंह, आदर्श वर्मा और अमरनाथ यादव आदि शामिल रहे।