Drishyamindia

BHU में वार्डन पर लगा थप्पड़ मारने का आरोप:LBS छात्रावास के छात्रों का विरोध-प्रदर्शन, बोले- हो तत्काल इस्तीफा दें

Advertisement

काशी हिंदू विश्वविद्यालय में छात्रों का विरोध प्रदर्शन देर रात शुरू हो गया। बताया जा रहा है कि लाल बहादुर शास्त्री छात्रावास के छात्र बिरला चौराहे पर सड़क जाम करके जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। छात्रों ने आरोप लगाया है कि उनके एक साथी को वार्डन ने थप्पड़ मार दिया है मौके पर प्रॉक्टोरियल बोर्ड छात्रों को समझाने में लगी है लेकिन छात्र जमकर नारेबाजी कर रहे और वार्डन का इस्तीफा मांग रहे हैं। वार्डन पर थप्पड़ मारने का लगाया आरोप धरने में शामिल एक छात्र ने बताया कि हम सभी छात्र बाहर से घूम कर छात्रावास पहुंचे थे तभी वार्डन ने गेट बंद कर दिया और हमें अंदर आने नहीं दिया जब हम लोग इसका विरोध करने लगे तो छात्रावास के वार्डन ने बीए फर्स्ट ईयर के एक छात्र को थप्पड़ मार दिया। जिससे नाराज होकर छात्र धरने पर बैठ गए छात्रों का कहना है कि यह हम लोगों के साथ गलत हुआ है छात्रावास के वार्डन तत्काल इस्तीफा दें। धन्वंतरि छात्रावास के छात्रों से था विवाद बताया जा रहा कि धन्वंतरि छात्रावास के मेस में बुधवार को लाल बहादुर शास्त्री छात्रावास के 2-4 छात्र रात्रि का खाना खाने हेतु गए थे। जिनमें से किसी एक छात्र का थाली गिर जाने से धन्वंतरि छात्रावास के छात्रों द्वारा कुछ बोल दिया गया जिस बात को लेकर आज लाल बहादुर शास्त्री छात्रावास के छात्र लगभग 20-25 की संख्या में धन्वंतरि छात्रावास पूछताछ हेतु पहुंचे थें। परन्तु वहां मौजूद सुरक्षा अधिकारियों ने उन्हें वापस लौटा दिया। लाल बहादुर शास्त्री छात्रावास के छात्र जब अपने छात्रावास पर पहुंचे तो वहां पर छात्रावास के वार्डन द्वारा गेट बंद कर दिया गया था। वार्डन के साथ कहासुनी हो गई इसके बाद नाराज छात्रों ने अपना विरोध शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस छात्रों के विरोध को देखते हुए मौके पर बड़ी संख्या में प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम मौजूद रही, धरना की सूचना पर लंका SHO शिवाकांत मिश्रा मौके पर पहुंचे‌। हॉस्टल के सीसीटीवी कैमरे को देखा गया उन्होंने छात्रों को आश्वासन दिया कि उनके ऊपर कोई कार्रवाई नहीं होगाी। जिसके बाद छात्रों ने अपना धरना समाप्त किया। धरना करीब 3 घंटे तक चला।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े