मथुरा के थाना राया क्षेत्र में गुरुवार की रात थाना पुलिस और स्वाट टीम की लुटेरों से मुठभेड़ हो गई। लुटेरे और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में घायल हुए दोनों बदमाशों पर मथुरा पुलिस ने 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया हुआ था। यमुना एक्सप्रेस वे के कट पर हुई मुठभेड़ गुरुवार की रात को स्वाट टीम को सूचना मिली कि शातिर लुटेरे यमुना एक्सप्रेस वे के पास कुछ शातिर लुटेरे मौजूद हैं। यह लुटेरे किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। स्वाट टीम ने सूचना मिलते ही इसकी जानकारी राया पुलिस को दी। सूचना मिलते ही राया पुलिस और स्वाट टीम यमुना एक्सप्रेस वे के राया कट पहुंच गई। जहां उसकी बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। राया के बदमाश हुए मुठभेड़ में घायल पुलिस के पहुंचते ही वहां मौजूद बदमाशों ने टीम पर दो फायर कर दिए। जिसके जवाब में पुलिस ने फायरिंग की। जिसमें दोनों बदमाश पैर में गोली लगने के कारण घायल हो गए। जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस मुठभेड़ में थाना राया क्षेत्र के सारस गांव निवासी अंकित चौधरी और धर्मा वाली गली निवासी पुष्पेंद्र चौधरी को गिरफ्तार कर लिया। यह हुआ बरामद पुलिस ने 25- 25 हजार रुपए के दोनों इनामी बदमाश अंकित और पुष्पेंद्र के पास से 2 तमंचा,2 जिंदा कारतूस,2 खोखा कारतूस,लैपटॉप और एक चोरी की मोटर साइकिल बरामद की है। पकड़े गए बदमाशों ने 28 अगस्त को शराब सेल्समैन से लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इसके बाद आरोपियों ने 7 अक्टूबर को अलीगढ़ से वृंदावन आ रहे बाइक सवार युवकों के साथ लूट की थी।