हरदोई में एक प्रसूता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। डीएम के निर्देश पर पुलिस ने दफनाए गए शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। यह घटना उन्नाव जिले के थाना बांगरमऊ क्षेत्र की है, जहां मृतका के मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाया है। कैथापुरवा निवासी शिवाकांत ने डीएम को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उसकी बहन शिवदेवी की शादी 30 जून 2019 को मल्लावां थाना क्षेत्र के करवा निवासी सुधीर के साथ हुई थी। शिकायतकर्ता के अनुसार, ससुराल वालों ने शिवदेवी की हत्या कर दी और मायके वालों को बिना जानकारी दिए 25 नवंबर 2024 को शव को बेरिया घाट पर दफना दिया। डीएम के निर्देश पर नायब तहसीलदार यशवंत सिंह और चौकी इंचार्ज राघोपुर रोहित पांडे की मौजूदगी में शव को कब्र से निकाला गया। पुलिस ने शव को हरदोई भेज दिया है, जहां पोस्टमार्टम कराया जाएगा। मृतका के पति सुधीर ने सफाई देते हुए कहा कि पत्नी ने एक बेटी को जन्म दिया था, जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई। पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उन्होंने हत्या के आरोपों को सिरे से खारिज किया। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।