Drishyamindia

बिहार अपडेट्स:दानापुर में अग्निवीर सेना भर्ती रैली शुरू, भागलपुर में हॉस्टल से दो छात्रा गायब

Advertisement

पटना के दानापुर में आज यानी 20 दिसंबर से अग्निवीर सेना भर्ती रैली शुरू हो रही है। ये भर्ती रैली 27 दिसंबर तक चलेगी। सेना की यह रैली भर्ती दानापुर के नए भवन न्यूकेएलपी ग्राउंड, चांदमारी मैदान में आयोजित की गई है। दानापुर सेना भर्ती मुख्यालय ( बिहार झारखंड) में भर्ती निदेशक कर्नल करन मेहता ने बताया कि 20 से 26 दिसंबर तक शॉर्ट लिस्ट किए गए पुरुष कैंडिडेट के लिए बिहार के 7 जिलों पटना, बक्सर, भोजपुर, सीवान, सारण, गोपालगंज और वैशाली जिले के अभ्यर्थी रैली में भाग लेंगे। जबकि 27 दिसंबर को बिहार व झारखंड की शॉर्टलिस्ट की गईं महिला उम्मीदवारों के लिए अग्निवीर महिला सेना पुलिस भर्ती रैली होगी। बिहार की अन्य खबरें पढ़िए…. बिहार बिजनेस कनेक्ट :1 लाख करोड़ से अधिक का MOU फाइनल पटना के ज्ञान भवन में चल रहे बिहार बिजनेस कनेक्ट-2024 का आज दूसरा दिन है। इसमें 1 लाख करोड़ से भी अधिक का MOU अब तक फाइनल हो चुका है। 350 कंपनी ने MOU के लिए सहमति दी है। आज MOU पर साइन किया जाएगा। इस बार अब तक की सबसे बड़ी इन्वेस्टमेंट सन पेट्रोकेमिकल्स की ओर से 20 हजार करोड़ का है। NHPC के CMD राज कुमार चौधरी ने भास्कर से बातचीत के दौरान बताया कि ‘बिहार में NHPC 5500 करोड़ रुपए का MOU साइन करेगी।’ पूरी खबर पढ़ें। भागलपुर के हॉस्टल ने 2 छात्रा गायब, कमरे से लेटर और मोबाइल बरामद भागलपुर के सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन के समीप कृष्णानंद सूर्यमल इंटर स्कूल कैंपस में संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय (माध्यमिक) टाइप चार के छात्रावास से दो छात्रा गायब हो गई। मामला का गुरुवार सुबह छात्रा मिलान के दौरान हुआ। जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने कमरे से गायब छात्रा का मोबाइल और उनके लिखित नोट जब्त किया है। एक छात्रा 10वीं और एक 9वीं की है। वार्डन के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पटना में दम घुटने से मासूम की मौत पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के जनता रोड में गुरुवार की देर शाम अलाव के धुएं से एक बच्ची की मौत हो गई। जबकि, परिवार के महिला समेत चार लोग बेहोश हो गए। स्थानीय लोगों से सूचना मिलने के बाद पुलिस वहां पहुंची। सभी को पास के एक निजी अस्पताल में एडमिट कराया गया है। जनता रोड स्थित पुराने मकान के एक कमरे में अमर कुमार अपने परिवार के साथ रहता है। अमर की पत्नी ने ठंड से बचने के लिए कमरे में अलाव जला दिया था। कमरे का दरवाजा और खिड़की भी बंद थी। गैस निकलने की जगह नहीं थी, जिससे वो बेहोश हो गए। पूरी खबर पढ़ें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े