पलामू में गुरुवार की रात रफ्तार का कहर बरपा। तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने पांच लोगों को रौंद दिया। इसमें दो लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई और तीन गंभीर रूप से जख्मी हैं। घटना मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र के मोहम्मदगंज-जपला मुख्य पथ स्थित सबनवा मोड़ के पास हुई। सड़क किनारे लोग अलाव ताप रहे थे तभी तेज रफ्तार कार उन्हें रौंदते हुए पलट गई। आसपास खड़ी बाइक और स्कूटी को भी कार ने चपेट में ले लिया। कार सवार एक को लोगों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया। वहीं, कार पर सवार दूसरा युवक भागने में कामयाब रहा। इधर, घटना के बाद से लगा सड़क जाम एसडीओ और एसडीपीओ के समझाने के बाद करीब 7 घंटे बाद शुक्रवार की सुबह 4 बजे खत्म हुआ। मोहम्मदगंज-जपला मुख्य सड़क को जाम कर दिया मृतकों की पहचान अरशद खान और आशिफ खान के रूप में की गई। जबकि इमरान खान, जहांगीर खान और हसनैन खान गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने मोहम्मदगंज-जपला मुख्य सड़क को जाम कर दिया। सड़क पर भारी भीड़ जमा हो गई है और यातायात प्रभावित हो गया है। एसडीओ और एसडीपीओ मौके पर पहुंचे ग्रामीण प्रशासन से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे थे। मोहम्मदगंज थाना के एसआई बिपिन ठाकुर ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची है और लोगों को समझाने का प्रयास किया। उन्होंने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की और कहा कि घटना की जांच की जा रही है। इसके बाद एसडीओ और एसडीपीओ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाकर जाम खत्म करवाया।