Drishyamindia

लखीमपुर में नौकरी लगते ही पत्नी को छोड़ा:मृतक आश्रित कोटे से मिली नौकरी, शादी के बाद रखने को तैयार नहीं; मारपीट भी की

Advertisement

लखीमपुर खीरी में पिता की मृतक आश्रित नौकरी पाने के बाद पत्नी को छोड़ने का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। युवक ने पहले युवती से प्रेम किया, आर्य समाज मंदिर में विधि-विधान से शादी की और शादी के बाद महीनों तक उसे होटल और पर्यटन स्थलों पर घुमाया। बाद में नौकरी मिलने के बाद उसने उससे किनारा कर लिया। सीतापुर जिले की 25 वर्षीय युवती का कहना है कि लखीमपुर खीरी के औरंगाबाद निवासी नीलेश उर्फ पियूष मिश्रा पुत्र प्रभात कृष्ण मिश्रा ने उसे प्रेमजाल में फंसाया। उन्होंने 24 फरवरी 2023 को आर्य समाज मंदिर, अलीगढ़ में हिंदू रीति-रिवाज से शादी की। शादी के बाद उसने युवती से साथ जीने-मरने की कसमें खाईं। नौकरी लगते ही बदले सुर
युवती का आरोप है कि शादी के कुछ महीने बाद ही पीयूष ने अपने पिता की मृत्यु के बाद सरकारी शिक्षक की मृतक आश्रित नौकरी हासिल कर ली। इसके बाद उसका व्यवहार पूरी तरह बदल गया। वह फोन उठाना बंद कर दिया और संपर्क भी तोड़ लिया। पिटाई कर किया अपमानित
हिम्मत जुटाकर युवती 17 दिसंबर को अपने ससुराल पहुंची। वहां अपना हक मांगने पर पीयूष और उसके दोस्तों ने लाठी-डंडों से उसकी पिटाई कर दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मुकदमा दर्ज, न्याय की गुहार
पीड़िता ने थाने में तहरीर दी, जिसके आधार पर पीयूष और उसके दोस्तों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अब युवती अधिकारियों के दरवाजे खटखटा रही है और न्याय की गुहार लगा रही है। उसने कहा, “प्रेम में सबकुछ लुटाने के बाद अब खुद को ठगा महसूस कर रही हूं।”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े