फतेहपुर जिले के बांदा बहराइच मार्ग पर हाइवे के निर्माण कार्य को लेकर सड़क चौड़ीकरण का काम होना है, जिसके लिए सड़क के दोनों और अतिक्रमण हटाने का काम पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा किया जा रहा है। आज सुबह पुलिस टीम के साथ पीडब्ल्यूडी के अधिकारी बुलडोजर लेकर ललौली थाना क्षेत्र के बंधवा चौराहा से लेकर महाखेड़ा गांव तक बने हुए मकानों पर बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण को साफ करने का काम शुरू किया। पीडब्ल्यूडी विभाग के एई एके गुप्ता ने बताया- बांदा बहराइच मार्ग पर हाइवे का निर्माण कार्य शुरू होना है। हाइवे के लिए सड़क के दोनों और 18-18 फुट की जमीन को खाली कराने के लिए 17 अगस्त को मकान और दुकानों को तोड़ने के लिए नोटिस जारी किया गया था। नोटिस जारी करने के बाद बहुत से लोगों ने खुद ही अपना मकान व दुकान को तोड़ दिया था, लेकिन कुछ लोगों ने जब समय देने के बाद भी अतिक्रमण को नहीं हटाया तो आज पुलिस और पीएसी बल के साथ बुलडोजर के माध्यम से अतिक्रमण हटाने का काम किया जा रहा है। हाइवे के निर्माण कार्य के लिए 669 करोड़ रुपए का बजट पास
आज करीब 25 से ज़्यादा मकानों पर बुलडोजर चलाया गया है। हाइवे के निर्माण कार्य के लिए 669 करोड़ रुपए का बजट पास हुआ है और फरवरी तक हाइवे के लिए सड़क बनाकर तैयार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिन जगह पर अतिक्रमण को हटाया गया है। वहां पर निर्माण कार्य को शुरू करा दिया गया है। दो सौ पुलिस कर्मी तैनात
आपको बता दें कि इस मार्ग पर ललौली कस्बे के अंदर नूरी जामा मस्जिद का कुछ हिस्सा अतिक्रमण के दायरे में आ गया था। जिसको तोड़ने के लिए जिला प्रशासन ने करीब 10 इंस्पेक्टर,40 उपनिरीक्षक, दो सौ पुलिस कर्मी,पीएसी और आरएएफ के जवानों को सुरक्षा व्यवस्था में लगाया था।