Drishyamindia

Vijay Hazare Trophy: मोहम्मद शमी अभी भी नहीं हैं फिट! बंगाल के लिए नहीं खेलेंगे पहला मैच

Advertisement

भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्म शमी की फिटनेस अभी भी चर्चा में है। गाबा टेस्ट के बाद रोहित शर्मा ने शमी की फिटनेस पर अपडेट मांगा था। वहीं अब खबर ये है कि शमी बंगाल के लिए विजय हजारे ट्रॉफी के पहले मैच में नहीं खेलेंगे उन्हें आराम दिया गया है। बंगाल क्रिकेट संघ ने गुरुवार को इसकी घोषणा की। 
शमी ने टीम इंडिया के लिए पिछला मैच 2023 वनडे वर्ल्ड कप में खेला था। शमी ने टखने की सर्जरी के बाद लंबे समय बाद घरेलू क्रिकेट में वापसी की थी। वह तब से बेंगलुरु में बीसीसीआई के हाई परफॉर्मेंस में चोट से उबर रहे थे। 
वहीं शमी ने घरेलू क्रिकेट में वापसी की। उन्होंने बंगाल के लिए शानदार वापसी कर सात विकेट झटके और टीम को इस रणजी ट्रॉफी सत्र में पहली जीत दिलाने में मदद की। उन्होंने हाल में समाप्त हुई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 9 विकेट अपने नाम किए। हालांकि, उनके घुटने में सूजन अब भी चिंता बनी हुई है जो घरेलू टी20 प्रतियोगिता के दौरान हुई थी। 
ब्रिस्बेन में ड्रॉ हुए तीसरे टेस्ट के बाद शमी की उपलब्धता के बारे में लगातार पूछे जाने पर रोहित शर्मा नाराज दिखे। उन्होंने कहा कि, मुझे लगता है कि एनसीए से किसी को उनके बारे में बात करनी चाहिए कि वह कहां रिहैबिलिटेशन कर रहे हैं। उन लोगों को ही आकर हमें कुछ अपडेट देने की जरूरत है। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े