Drishyamindia

गिरिडीह पुलिस पर युवक की बर्बरता से पिटाई का आरोप:युवक रांची रेफर, थाना प्रभारी ने कहा-मिर्गी का दौरा पड़ा था

Advertisement

गिरिडीह में पुलिस पर युवक की बर्बरता से पिटाई का आरोप लगा है। युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रांची स्थित रिम्स रेफर किया गया है। मामला पचंबा थाना क्षेत्र का है। इधर, पचंबा थाना प्रभारी राजीव कुमार ने कहा है कि युवक को मिर्गी का दौरा पड़ा था। इसलिए उसे हॉस्पिटल लाना पड़ा। पचंबा थाना क्षेत्र के करहरबारी निवासी प्रेम कुमार पासवान को चोरी के आरोप में पचंबा थाना की पुलिस पूछताछ के लिए गुरुवार की शाम थाना ले गई थी। इसके बाद प्रेम कुमार को अचानक सदर अस्पताल लाया गया, जहां से उसे बेहतर उपचार के लिए रांची रेफर कर दिया गया है। वहीं, पचंबा पुलिस पर आरोपी की बहन संध्या देवी ने बर्बरता से मारपीट करने का आरोप लगाया है। मैंने रोका तो महिला पुलिसकर्मियों ने मुझे पीटा: बहन संध्या देवी ने बताया कि अचानक गुरुवार शाम कुछ पुलिसकर्मी उसके घर आए और प्रेम को अपने साथ लेकर पचंबा थाना ले गए। पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि गाड़ी चोरी के आरोप में वे उसे पूछताछ के लिए ले जा रहे हैं। इसके बाद जब वे थाना पहुंची तो देखा कुछ पुलिसकर्मी उसके भाई की बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं। विरोध करने पर उसके साथ भी महिला पुलिसकर्मियों ने मारपीट किया। संध्या देवी ने बताया कि जब प्रेम की तबीयत बिगड़ी तो पुलिस उसे सदर अस्पताल ले गई। जहां उसकी और तबीयत बिगड़ता देख उसे रांची रेफर कर दिया गया है। मारपीट करने का आरोप को पूरी तरह से बेबुनियाद है। प्रेम को पकड़ने के बाद उसकी बहन के समक्ष ही पूछताछ हुई है। प्रेम के साथ मारपीट नहीं की गई है। गिरफ्तारी के बाद प्रेम को मिर्गी का दौरा पड़ा तब उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। उल्टा जब पुलिस प्रेम को पकड़ने गई तो पुलिस वाहन को ही घेर लिया गया था। -राजीव कुमार, पचंबा थाना प्रभारी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े