डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर शुक्रवार को जिले के फार्मासिस्टों ने मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। अपनी मांगों के समर्थन में फार्मासिस्ट समुदाय ने जोरदार नारेबाजी की और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन मुख्य चिकित्साधिकारी को सौंपा। एसोसिएशन ने ज्ञापन के माध्यम से पदनाम परिवर्तन, आवश्यक दवाओं का नुस्खा लिखने का अधिकार, पदों के सृजन के मानकों में संशोधन और संवर्ग की अन्य लंबित मांगों को शीघ्र पूरा करने की मांग की। फार्मासिस्टों ने कहा कि शासन और महानिदेशालय स्तर पर अधिकारियों की उदासीनता के कारण उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है। फार्मासिस्ट समुदाय ने अधिकारियों के साथ वार्ता न होने पर तीव्र नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि लंबे समय से उनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। धरने के दौरान संगठन ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो प्रांतीय नेतृत्व के निर्देशानुसार अगली रणनीति अपनाई जाएगी। धरना सभा का नेतृत्व
धरना सभा की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष मलय कुमार पांडेय ने की, जबकि संचालन मंत्री अशोक कुमार सिंह ने किया। सभा में बड़ी संख्या में फार्मासिस्ट समुदाय के लोग उपस्थित रहे, जिन्होंने अपनी मांगों को लेकर एकजुटता दिखाई। फार्मासिस्ट समुदाय ने सरकार से अपील की कि उनकी मांगों पर शीघ्र विचार किया जाए। साथ ही चेतावनी दी कि यदि उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।