Drishyamindia

सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत:नवादा के अलग-अलग इलाके में हुआ एक्सीडेंट, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

Advertisement

नवादा में सड़क दुर्घटना में अलग-अलग स्थान पर चार लोगों की मौत हुई है। मौत के बाद मृतक की परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। शुक्रवार को चारों लोगों का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया गया है। सभी मृतक की शव को परिवार के हवाले कर दिया गया है। पहली घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नहर की है। यहां एक तेज रफ्तार बाइक ने बुजुर्ग को धक्का मार दिया हैं। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई है। मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भदोखर गांव के निवासी राजेंद्र रविदास के रूप में की गई है। वो बैंक से पैसा निकालने के लिए जा रहे थे, तभी यह घटना घटी है। दूसरी घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र की केना मोड़ के पास की है। यहां ट्रक और टेलर की टक्कर में चालक की मौत हो गई है। मृतक की पहचान गोविंदपुर प्रखंड कुंडभलुआ गांव के निवासी रामचंद्र राजवंशी का 21 साल के बेटा प्रमोद कुमार के रूप में की गई है। प्रमोद कुमार ट्रेलर में धान लोड कर कर छपरा जा रहा था, तभी यह घटना घटी है। ट्रेन की चपेट में आने से एक की मौत तीसरी घटना हिसुआ प्रखंड के तिलैया स्टेशन के समीप की है। यहां ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक की पहचान मनमव गांव के निवासी रामबरन यादव के 44 साल के बेटे पिंटू यादव के रूप में की गई है। वो नवादा जाने के लिए ट्रेन पकड़ने के लिए गया था, इसी दौरान ट्रेन पर चढ़ने के दौरान ट्रेन से गिर गया, जिसके कारण उसकी मौत हो गई है। चौथी घटना पकरीबरावां अरसनीय के पास की है। यहां मैजिक गाड़ी पलटी मारने से एक मजदूर की मौत हो गई है। मृतक की पहचान पटना जिला के हादसा थाना क्षेत्र के अंगूटा राम टोला गांव के निवासी शंकर गोप का 50 साल के बेटे गणेश यादव के रूप में की गई है। मैजिक में भूसा लोड करके कौवाकोल मैजिक गाड़ी से जा रहा था, तभी यह घटना घटी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े