शेखपुरा के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत शेखपुरा-मेहूस मुख्य सड़क मार्ग पर मुरारपुर मोड के समीप एक बेकाबू बोलेरो वाहन रतोईया नदी में पुल का रेलिंग तोड़ते हुए 20 फीट नीचे खाई में जा गिरी। घटना में वाहन पर सवार जिला सहकारिता विभाग के 3 कर्मी बुरी तरह से घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय राहगीरों के सूचना पर हथियावा थाना अध्यक्ष विजय कुमार और एएसआई सुरेश प्रसाद यादव ने डायल-112 नंबर की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को नदी में घुसकर दुर्घटनाग्रस्त वाहन से तीनों को निकाला। साथ ही शहर के एक निजी क्लिनिक में तीनों को भर्ती कराया। घायलों को हायर सेंटर किया रेफर घायलों की पहचान सहकारिता विभाग कार्यालय के लिपिक विकास तिवारी, परिचारी प्रभाष कुमार यादव और वाहन चालक बबलू कुमार पासवान के रूप में की गई। घायलों में गंभीर रूप से घायल लिपिक को प्राथमिक उपचार बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। घटना तब घटी जब लिपिक वाहन चालक को ड्राइविंग सीट से हटाकर खुद वाहन को ड्राइव करने लगे। इसी क्रम में वे तीक्ष्ण मोड़ पर संतुलन खो बैठे और वाहन नदी पुल का रेलिंग तोड़ते हुए गहरी नदी में जा कूदा। एएसआई सुरेश प्रसाद यादव ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही हथियावा थाना पुलिस और डायल-112 नंबर की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।