समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को कासगंज कलेक्ट्रेट पर जोरदार धरना प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा राज्यसभा में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर पर दिए गए बयान के विरोध में किया गया। प्रदर्शनकारियों ने अमित शाह को बर्खास्त करने की मांग की और बाबा साहब को दलितों और पिछड़ों के लिए भगवान से भी ऊपर बताया। केंद्र सरकार के गृह मंत्री अमित शाह द्वारा हाल ही में राज्यसभा में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर पर दिए गए बयान के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई थी। हर पार्टी के नेताओं ने शाह के बयान की आलोचना की और विरोध जताया। इस विरोध के बीच सपा कार्यकर्ता भी सड़कों पर उतर आए। कासगंज में कलेक्ट्रेट के गेट पर जुटे सपा कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। सपा के जिला अध्यक्ष विक्रम यादव ने अपने भाषण में कहा कि “अमित शाह ने बाबा साहब अंबेडकर का अपमान किया है। हम राष्ट्रपति से मांग करते हैं कि उन्हें बर्खास्त किया जाए।” उन्होंने आगे कहा, “बाबा साहब ने दलितों और पिछड़ों को शिक्षा, पूजा और मंदिरों में जाने का अधिकार दिया। उनके योगदान को नकारा नहीं किया जा सकता। वह हमारे लिए भगवान से भी बड़े हैं।”