Drishyamindia

कॉन्स्टेबल प्रेमी के लिए मेले में भिड़ी दो महिला सिपाही:पहली बोली-6 साल से लिव-इन में हैं, यौन शोषण भी किया; अब किसी और से प्यार

Advertisement

पटना के गांधी मैदान में आयोजित सरस मेले में शुक्रवार की देर शाम हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। दरअसल, दो प्रेमिका और एक प्रेमी आपस में भिड़ गए। तीनों बिहार पुलिस में कॉन्स्टेबल के पद पर कार्यरत हैं। खुशी कनक (सिपाही) ने खुद को सिपाही रंजीत की पहली प्रेमिका होने का दावा किया है। वहीं, दूसरी महिला सिपाही भी प्रेमिका होने का दावा कर रही थी। तीनों का ड्रामा देख आसपास लोगों की भीड़ जुट गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची, तब तक रंजीत अपनी दूसरी प्रेमिका के साथ भाग निकला। घटना शुक्रवार शाम की है। पहली प्रेमिका खुशी ने शादी का झांसा देकर कॉन्स्टेबल प्रेमी रंजीत पर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि दोनों 6 साल से लिव-इन में रह रहे है। सिपाही रंजीत पटना में पीसीआर में पोस्टेड है, जबकि खुशी की ड्यूटी पुलिस बल में है। पुलिस के आने से पहले दोनों भागे सिपाही रंजीत किसी और महिला के साथ सरस मेला घूमने के लिए आया हुआ था। पहले से पहुंची पहली प्रेमिका खुशी ने रंजीत के साथ दूसरी महिला को देखी तो हंगामा शुरू हो गया। हंगामा के दौरान पहली प्रेमिका ने डायल 112 को कॉल कर दिया। लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले रंजीत और दूसरी महिला मेले से निकल गए। बताया जा रहा है कि दूसरी महिला भी बिहार पुलिस में सिपाही है और समस्तीपुर में पोस्टेड है। पहली प्रेमिका खुशी कनक ने बताया कि ‘हम दोनों पिछले 6 सालों से लिव-इन में हैं। रंजीत शादी का झांसा दे कर यौन शोषण कर रहा है। शादी के लिए कहते थे तो कहता था बहन की शादी के बाद अपनी शादी करेंगे। 15 दिसंबर को आरोपी सिपाही की बहन की शादी हुई, उसमें शामिल होने उसके घर भी गई थी। इधर, कुछ दिनों से प्रेमी का बर्ताव बदल गया था। वह मारपीट करने लगा था।’ दोनों को पकड़ने के लिए पूरी प्लानिंग की खुशी ने बताया कि ‘रंजीत की छानबीन की तो दूसरी प्रेमिका की जानकारी मिली। फिर पता चला कि शुक्रवार को दूसरी प्रेमिका छुट्टी लेकर पटना आ रही है। इसके बाद दिनभर रंजीत की निगरानी की। इसके बाद सरस मेले में दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया।’ शादी के 3 साल बाद तलाक हुआ था पहली प्रेमिका खुशी कनक ने बताया कि ‘हमारी शादी हो चुकी थी। लेकिन, 2020 में तलाक हो गया। आरोपी सिपाही रंजीत से 2017 से ही दोस्ती थी। तलाक के बाद रंजीत से अफेयर हो गया। रंजीत ने घर में मेरे मांग में सिंदूर भर दिया।’ इस मामले में महिला थाने की थानेदार ने बताया कि ‘महिला सिपाही खुशी कनक ने प्रेमी के खिलाफ लिखित शिकायत की है। शादी का झांसा देकर यौन शोषण और मारपीट का आरोप लगाया है। जांच की जा रही है। प्रेमी को नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। प्रेमी से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।’ —————————————————————— ये भी पढ़ें… भागलपुर में 4 मर्डर-सुसाइड की कहानी में ट्विस्ट:प्रेमी के लिए महिला कॉन्स्टेबल ने बच्चों-सास को मार डाला, सुसाइड नोट और पुलिस की थ्योरी दोनों अलग भागलपुर में मंगलवार को पुलिस लाइन में महिला कॉन्स्टेबल, 2 बच्चे और सास का गला रेता हुआ शव मिला। इसके साथ ही महिला कॉन्स्टेबल के पति का फंदे से लटकी हुई लाश भी मिली थी। मरने वालों की पहचान पंकज कुमार सिंह (32), पत्नी नीतू कुमारी (30), बेटा शिवांश (5), बेटी श्रेया (3) और मां आशा कुंवर (65) के रूप में हुई है। पुलिस की थ्योरी के मुताबिक पंकज ने ही सभी की हत्या की और उसके बाद फंदे से लटककर सुसाइड कर लिया, लेकिन कमरे से मिले 2 पन्नों के सुसाइड नोट में कुछ और ही कहानी लिखी है। पूरी खबर पढ़िएhttps://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/bihpur/news/the-lady-constable-told-her-sister-that-we-will-come-tomorrow-133481340.html

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े