Drishyamindia

वाराणसी में छात्र ने पंखे से फांसी लगाकर दी जान:कंप्यूटर क्लास के बाद लगाई फांसी, कई दिनों से चल रहा था बीमार

Advertisement

वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र के भगवानपुर में शनिवार दोपहर छात्र ने कमरे के पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। दोपहर में पड़ोसी छात्र ने उसको पंखे के कुंडे से लटकता पाया, इसके बाद आसपास के लोगों को सूचना दी। आनन फानन में दरवाजा तोड़कर उसे पंखे से छात्र को उतारा और बाहर लाकर अस्पताल ले गए। अस्पताल में चिकित्सकों ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पड़ोस के युवकों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। जानकारी पाकर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने मामले की पड़ताल की और परिजनों को छात्र के आत्महत्या करने की सूचना दी। परिजन जो बाहर गए हुए थे सूचना के बाद अस्पताल पहुंचे। लंका के भगवानपुर निवासी विवेक विश्वकर्मा पुत्र माता प्रसाद विश्वकर्मा (18) ने विगत वर्ष इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की थी। वह छह महीने से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में जुटा था। इसके साथ ही ज्ञानोदय इंस्टीट्यूट ओरियाना भेलूपुर में कंप्यूटर कोर्स कर रहा था। विवेक दिन में घर पर पढ़ाई के बाद शाम पांच बजे कोचिंग जाता था। कुछ दिनों से बीमारी के चलते कोचिंग जाना भी बंद कर दिया था। शनिवार को परिवार के लोग बाहर गए थे और वह घर पर अकेला था। वह कोचिंग नहीं गया लेकिन कमरे का दरवाजा बंद देखकर पड़ोस के एक छात्र ने आवाज लगाई। जब खिड़की से झांका तो विवेक को पंखे से लटकता पाया। इसके बाद शोर मचाया तो कई लोग जुट गए और उसे पड़ोस के एक डॉक्टर के पास ले गए। लेकिन विवेक की मृत्यु हो चुकी थी। परिजनों ने बताया कि परिवार में विवेक का एक बड़ा भाई और एक बहन है। विवेक सबसे छोटा था और पिछले कुछ दिनों से बीमारी के बाद अवसादग्रस्त भी था। भाई राजू विश्वकर्मा और बहन रश्मि अविवाहित है। सूचना के बाद माता शीला देवी (50 वर्ष) भी मौके पर पहुंची और शव से लिपटकर बिलखने लगी। विवेक के पिता बाहर एक कंपनी में नौकरी करते हैं, उन्हें भी सूचना दी गई है। बड़े भाई की तहरीर पर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े