मुजफ्फरपुर में 5 करोड़ के मॉरफीन के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया। मॉरफीन की मात्रा करीब 2 किलो होगी। कार्रवाई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने की है। NCB की टीम अभी तस्कर से पूछताछ कर रही है। NCB को सूचना मिली थी कि मॉरफीन की खेप को म्यांमार से मुजफ्फरपुर लाया गया है। जिसके बाद NCB के जोनल डायरेक्टर अभिषेक आनंद के नेतृत्व में मुजफ्फरपुर जंक्शन पर गिरफ्तारी की गई। टीम पता लगा रही कि मॉरफीन की खेप को किसी पास पहुंचाना था। गिरफ्तार तस्कर की निशानदेही पर अन्य धंधेबाजों को भी पकड़ा जाएगा। दर्द से राहत देता मॉरफीन मॉरफीन दर्द से तुरंत राहत देने के लिए दिया जाता है, इससे गहरी नींद भी आती है। इसका इंजेक्शन काफी जल्द प्रभाव करता है। लोग इसे नशे के लिए इस्तेमाल करते हैं। मॉरफीन तंत्रिका तंत्र और मस्तिष्क पर असर करता है। शरीर के बाकी हिस्सों में दर्द को रोकता है। इसका सेवन से बॉडी को दुष्प्रभाव भी पहुंचता है।