जिला मुख्यालय चाईबासा में डीजीपी अनुराग गुप्ता की अध्यक्षता में एंटी नक्सल अभियान को लेकर बैठक की गई। डीजीपी ने कहा कि झारखंड से करीब 95% नक्सल को समाप्त कर दिया गया है। जो 5% नक्सली बचे हैं, उसमें कोल्हान शामिल हैं। तीन माह के अंदर रणनीति तैयार कर नक्सली को पूरी तरह से समाप्त कर दिया जाएगा। इसके लिए सीआरपीएफ जिला पुलिस के अलावा आईबी एवं इंटेलिजेंस ब्यूरो की मदद ली जा रही है। 4 घंटे चली बैठक
जिला मुख्यालय में एंटी नक्सल अभियान के दौरान डीजीपी अनुराग गुप्ता ने नक्सलियों के सफाए के लिए रणनीति बनाई। बैठक करीब 4 घंटे तक चली, जिसमें कोल्हान से नक्सलियों के सफाए के लिए रणनीति तैयार की गई।
इस बैठक में सीआरपीएफ के डीजी अनिश दयाल के अलावा आईजी ऑपरेशन रांची जोन के आईजी के अलावा डीआईजी कोल्हन, डीआईजी, सीआरपीएफ डीआईजी, एसटीएफ के अलावा एसपी आईबी, एसपी स्पेशल ब्रांच के अलावा एसपी चाईबासा,खूंटी, सरायकेला एवं जमशेदपुर के एसएसपी के साथ सीआरपीएफ के विभिन्न बटालियन के कमांडेंट मौजूद रहे। नक्सलियों के शीर्ष लीडरों का जमवाड़ा कोल्हान के जंगल में भाकपा माओवादी पोलित ब्यूरो के सदस्य पतिराम माझी, मिसिर बेसरा सहित अन्य शीर्ष लीडर जिन पर सरकार ने करीब एक करोड़ रुपए का इनाम घोषित कर रखा है। सभी लीडर कोल्हान के जंगलों में गुप्त स्थान पर कैंप किए हुए हैं, जो आए दिन सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए आईईडी विस्फोट करते हैं।