लखनऊ में किसानों को 15 जनवरी से चबूतरे आवंटित किए जाएंगे। अलीगंज और सीतापुर रोड नगर प्रसार योजना से प्रभावित किसानों को इसका लाभ मिलेगा। इसके लिए किसानों के आवेदन 24 दिसंबर तक लिए जाएंगे। सीतापुर रोड नगर प्रसार योजना और अलीगंज शहर विस्तार योजना के लिए ली गई जमीन से सैकड़ों की संख्या में किसान प्रभावित हैं। इन किसानों को एलडीए व्यवसायिक चबूतरे आवंटित करेगा। लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने किसानों की मांग पर कहा कि 24 दिसंबर तक चबूतरों के लिए आवेदन लिए जाएंगे। 15 जनवरी, 2025 को पात्र किसानों के बीच लाॅटरी के माध्यम से चबूतरे आवंटित करने प्रक्रिया पूरी की जाएगी। किसानों को रोजगार उपलब्ध कराने की पहल प्रभारी अधिकारी अर्जन शशिभूषण पाठक ने बताया कि किसानों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए उन्हें चबूतरे आवंटित किए जाने हैं। जिसके लिए 15 जनवरी को लाॅटरी निकाली जाएगी। उन्होंने बताया कि चबूतरों के लिए पहले कुछ आवेदन पत्र प्राप्त हुए थे। वहीं, जिन प्रभावित किसानों द्वारा अभी तक चबूतरों के आवंटन के लिए प्राधिकरण में आवेदन नहीं किया गया है। वह सभी 24 दिसंबर तक प्राधिकरण कार्यालय में संपर्क करके आवंटन की प्रक्रिया पूरी कर लें। 24 दिसंबर के बाद चबूतरों के आवंटन के लिए किसी भी तरह का आवेदन स्वीकार्य नहीं किया जाएगा।