अयोध्या के हैदरगंज थाना क्षेत्र में एक गांव में 16 वर्षीय युवती ने 14 दिसंबर को खुदकुशी कर लिया था। मामले में मृतका के भाई ने थाने पांचवें दिन तहरीर दिया, जिसमें एक शिक्षक के खिलाफ छेड़छाड़ का आरोप लगया है। भाई का आरोप है कि शिक्षक के छेड़खानी से तंग आकर बहन ने खुदकुशी की है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दिया है। सीओ पीयूष ने बताया- तहरीर के आधार पर शिक्षक लवकुश सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मोबाइल फोन की डिटेल भी निकाली जा रही है। इसके साथ ही पूरे मामले की जांच की जा रही है। शिक्षक की गिरफ्तारी की मांग
मृतका के भाई के अनुसार “शुक्रवार को थाने में तहरीर दिया गया, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं किया। शनिवार को भाई ने मामले की शिकायत उच्चाधिकारियों से की। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया, परिजन आरोपी शिक्षक के गिरफ्तारी की मांग कर रहे है।