Drishyamindia

थिएटर भगदड़ मामले में अल्लू अर्जुन ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस:बोले- गलत जानकारी फैलाई जा रही है, अपमानित महसूस कर रहा हूं

Advertisement

अल्लू अर्जुन ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि पुष्पा 2 की प्रीमियर के दौरान हैदराबाद के संध्या थिएटर में हुई भगदड़ के लिए कुछ लोग उन्हें जिम्मेदार ठहरा रहे हैं, जो कि गलत है। इस वजह से उन्हें अपमानित महसूस हो रहा है। दरअसल, आज ही तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने संध्या थिएटर में हुई भगदड़ के मामले में बयान दिया था। अल्लू अर्जुन ने कहा, ‘मुझे हर घंटे बच्चे की तबीयत के बारे में जानकारी मिल रही है। वह धीरे-धीरे ठीक हो रहा है, और यही सबसे अच्छी खबर है। मेरा मकसद है कि मैं दर्शकों को अच्छा मनोरंजन दूं, ताकि वे खुश होकर थिएटर से बाहर जाएं।’ अर्जुन ने कहा, ‘इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए मैं किसी को दोष देने या किसी राजनीतिक पार्टी पर आरोप लगाने के लिए नहीं आया हूं, बल्कि यह बताने आया हूं कि इस मामले में बहुत सारी गलत जानकारी, गलत आरोप और मिसकम्युनिकेशन फैलाई जा रही है। मुझे चरित्र हनन का सामना करना पड़ रहा है, जो मुझे बेहद अपमानित कर रहा है। मैं 20 सालों से इस इंडस्ट्री में हूं और मैंने जो सम्मान और विश्वसनीयता कमाई है, उसे एक दिन में नुकसान पहुंचाया गया है।’ अल्लू अर्जुन ने आगे कहा, ‘मैंने इस फिल्म में तीन साल लगाए और उसे देखने गया था, यह मेरी सबसे बड़ी सीख है। मुझे अपनी फिल्मों को थिएटर में देखना बहुत जरूरी लगता है ताकि मैं आने वाली फिल्मों के लिए कुछ सीख सकूं। मैंने वहां अपनी 7 फिल्मों को देखा है। यह कोई रोड शो या जुलूस नहीं था, बस लोग बाहर खड़े थे। मैंने हाथ हिलाया क्योंकि यह सम्मान दिखाने का तरीका था। सबको पता है कि जब फैंस आपको देख लेते हैं, तो वे शांत हो जाते हैं और धीरे-धीरे चले जाते हैं। उन्होंने रास्ता साफ किया और मेरी कार अंदर आई, फिर मैं थिएटर में गया।’ अल्लू अर्जुन ने कहा, ‘मुझे बताया गया कि वहां भीड़ बहुत बढ़ गई थी और मुझे वहां से निकलने को कहा गया। मैंने तुरंत ऐसा किया। कोई अधिकारी मुझसे नहीं मिला और कुछ नहीं बताया। सुबह मुझे पता चला कि महिला की मौत हो गई, और यह बहुत दुखद था।’ अर्जुन ने कहा, ‘मेरे इरादे अच्छे थे। मैंने अपनी दो बच्चों को घर पर छोड़ा, जो उसी उम्र के हैं जैसे घायल बच्चा। मैं घायल बच्चे से मिलने नहीं जा सका, क्योंकि मेरे खिलाफ एक केस दर्ज हो चुका था। मैं उसे देखना चाहता था, इसलिए मैंने एक वीडियो संदेश छोड़ा। मैंने अपने पिता और निर्देशक सुकुमार से कहा कि वे बच्चे की हालत देखकर मुझे बताएं।’ अर्जुन ने कहा, ‘यह समय है जब मुझे खुश होना चाहिए और जश्न मनाना चाहिए, लेकिन इन 15 दिनों में मैं कहीं भी नहीं जा सका। कानूनी कारणों से, मैं बंधा हुआ हूं और कहीं नहीं जा सकता।’ जानें क्या है पूरा मामला
दरअसल, अल्लू अर्जुन पर आरोप लगा है कि वह बिना बताए संध्या थिएटर में फिल्म की प्रीमियर के लिए पहुंचे, जिससे भगदड़ मच गई। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई और उसका 9 साल का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज जारी है। ——————– इससे जुड़ी खबर पढ़ें.. पुष्पा-2 एक्टर अल्लू अर्जुन 18 घंटे बाद रिहा:घर पर नजर उतारी गई; मां के गले लगकर अंदर गए; बोले- कानून का हमेशा सम्मान पुष्पा-2 एक्टर अल्लू अर्जुन शनिवार सुबह करीब 6.30 बजे चंचलगुडा सेंट्रल जेल से रिहा हुए। उनके पिता अल्लू अरविंद और ससुर कंचरला चंद्रशेखर रेड्डी उन्हें लेने जेल पहुंचे थे। अल्लू करीब 18 घंटे कस्टडी में रहे। रिहाई के बाद अल्लू गीता आर्ट्स प्रोडक्शन हाउस पहुंचे। पूरी खबर पढ़ें..

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े