Drishyamindia

चावल कारोबारी से रंगदारी मांगने के मामले में आरोपी अरेस्ट:कटिहार में की थी 50 लाख रुपए की डिमांड, 9 मोबाइल के साथ 7 गिरफ्तार

Advertisement

कटिहार के सालमारी थाना पुलिस ने चावल की न्यूनतम यूनिट चलाने वाले व्यापारी से 50 लाख की रंगदारी मांगने वाले सात बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपियों पर कटिहार सहित अन्य जिलों के थानों में दर्जनों आपराधिक इतिहास दर्ज है। आरोपियों ने 18 दिसंबर को सालमारी थाना अंतर्गत चावल कारोबारी को शंकर यादव के मोबाइल फोन के से फोन किया। 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई थी। नहीं देने की बात पर जान से मार देने की धमकी भी दी गई थी, जिसको लेकर पीड़ित ने लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी वैभव शर्मा के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बारसोई के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया था । मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा ने बताया कि गठित छापेमारी दल ने वैज्ञानिक अनुसंधान और अन्य स्रोतों के आधार पर कांड में अपराध कमी को चिह्नित कर उसकी गतिविधि को देखते हुए विभिन्न जगहों पर छापेमारी की। घर पर घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा छापेमारी के क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर जानकारी प्राप्त हुई कि रंगदारी मांगने वाले अपराध कर्मी सालमारी थाना क्षेत्र के छोगारिया में शंकर यादव के घर में छिपे हुए हैं । गठित छापेमारी दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चौघड़िया निवासी शंकर यादव के घर पर घेराबंदी सभी आरोपियों को धर दबोचा। एसपी वैभव शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी संतोष चौधरी उर्फ टार्जन ने बताया कि साल 2021 में शंकर यादव निर्मल बूबना हत्याकांड का मुख्य आरोपी सालमारी थाना निवासी शंकर यादव उर्फ भेलू पिता व्यंजन यादव ही गिरोह का मास्टर माइंड है। शंकर यादव जेल गए थे। जेल से छूटने के बाद फिर से जमीन का रंगदारी मांगने का काम शुरू किया। रंगदारी मांग कर मोबाइल को करता था स्विच ऑफ शंकर यादव के कहे अनुसार व्यापारियों और दुकानदारों से वसूली का काम करते थे। मुख्य आरोपी शंकर यादव शंकर यादव ने सालमारी बाजार के व्यवसाईयों को मोबाइल से फोन कर रंगदारी की मांग करने के बाद मोबाइल को स्विच ऑफ कर लेता था। उसके बाद गिरोह के अन्य सदस्य जाकर रंगदारी का पैसा वसूलते थे। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने 9 मोबाइल, दो चार पहिया कार, एक लैपटॉप ,तीन केवाला की छाया प्रति ,जमीन रजिस्ट्री करने वाला 1000 का 5 स्टांप, दो पासबुक, एक चेक बुक और एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े