सहरसा में शनिवार को एक 49 साल के अधेड़ का अधजला शव बरामद हुआ है। शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। मामला बसनही थानां क्षेत्र के इजमाईल संथाली टोला वार्ड नं-6 का बताया जा रहा है। मृतक का नाम जेठा टुडू (49) है। ये रविवार को दोपहर 2 बजे दिन में ही घर से बाहर निकला था और आज शनिवार को इसका शव मिला है। घटना को लेकर परिजन जबुलाल मरांडी की माने तो लक्ष्मण यादव नाम के व्यक्ति मृतक जेठा टुड्डू को पैसा निकासी को लेकर ले गया। फिर उसको घर छोड़ दिया। रविवार को फिर लक्ष्मण यादव साथ में लेकर गया। परिजनों का आरोप है कि पुआल में आग लगाकर जलाकर हत्या की गई है। इस मामले को लेकर एसडीपीओ मुकेश ठाकुर ने बताया कि आज बसनहीं थाना प्रभारी को सूचना मिली कि इजमाईल संथाली टोला स्थित एक पग डंडी के रास्ते में एक व्यक्ति का अधजला शव पड़ा हुआ है। घटना का खुलासा जल्द करेगी पुलिस सूचना को सत्यापन के लिए वरीय पदाधिकारियों को अवगत कराकर थाना अध्यक्ष घटना स्थल पर पहुंचे। उसके बाद हम लोग भी घटना स्थल पर पहुंचे। घटना स्थल पर FSL की टीम को बुला लिया गया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसआईटी टीम गठित की गई है। साथ ही साथ पुलिस अधीक्षक ने भी घटना स्थल का मुआयना किया गया है। घटना के खुलासा को लेकर दिशा निर्देश भी दिया गया है। शीघ्र ही सहरसा पुलिस घटना का खुलासा करेगी। घटना में शामिल बदमाश को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।