वाराणसी के डॉ. सम्पूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में आम आदमी के लिए मार्निंग वॉक महंगा होने वाला है। साथ ही खिलाड़ियों से भी पहले की अपेक्षा अधिक शुल्क लिया जाएगा। इसके लिए कमेटी जल्द ही शुल्क का निर्धारण करेगी। इसमें खेल के अनुरूप ही शुल्क तय होंगे। हालांकि माना जा रहा है सबसे बड़ा असर मॉर्निंग वॉकरों पर पड़ने की उम्मीद है, क्योंकि उन पर शुल्क दो से तीन गुना तक बढ़ाए जाने के आसार हैं। वहीं, खिलाड़ियों को एक मैच के लिए पहले बड़ी फीस भरनी होगी। डा. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम से स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के रूप में बनकर तैयार हुए स्टेडियम में सीडीओ इंतजामों का जायजा लेने पहुंचे। सीडीओ ने निरीक्षण के बाद खेल अधिकारियों के साथ नई रेट लिस्ट पर चर्चा की, मॉर्निंग वॉकरों से लेकर मैच और टूर्नांमेंट की फीस पर उनके सुझाव पूछे। सूत्रों की माने क्रिकेट स्टेडियम को बुक करने के लिए भी शुल्क लग सकता है। हालांकि सीडीओ हिमांशु नागपाल ने कहा कि अभी कोई रेट लिस्ट फाइनल नहीं किया गया है। जो सबसे कम चार्ज होगा। उसे कमेटी की मीटिंग में रखा जाएगा। पहले देखें CDO के निरीक्षण की दो तस्वीरें… CDO ने परखीं मूलभूत सुविधाएं
निरीक्षण के दौरान स्टेडियम परिसर में साई हॉस्टल की तरफ यूरिनल एवं पीने के पानी की व्यवस्था का निरीक्षण किया। पेवेलियन भवन के पीछे आउटडोर खिलाड़ियों के लिए वाटर कूलर एवं पाथ-वे के बगल में पुराने टॉयलेट की मरम्मत करने के निर्देश दिए। फुटबॉल ग्राउंड , क्रिकेट ग्राउंड हाल की बुकिंग बैंक्विट हॉल को आउटसोर्सिंग के द्वारा संचालित करने पर चर्चा की। प्रत्येक इवेंट के अनुसार न्यूनतम चार्ज करने तथा मेंटेनेंस करने के लिए मैनपावर एजेंसी नियुक्त करने के निर्देश दिए हैं।