आगरा में भाजपा नेता ने फॉर्च्यूनर कार खरीदने के लिए 35 लाख रुपए का लोन लिया। जब लोन किश्त लेने के लिए कंपनी का कर्मचारी पहुंचा तो उसे धमकाया। घर पर बाउंसर बुला लिए। भविष्य में किश्त मांगने पर गोली मारने की धमकी दी। कंपनी की ओर से भाजपा नेता व एक अन्य के खिलाफ थाना शाहगंज में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंसियल सर्विसेज के कर्मचारी सतेंद्र कुमार का कहना है कि अमित सिंह व अजीत सिंह पुत्र बच्चू सिंह ने निवासी केदार नगर ने 21 फरवरी 24 को फॉर्च्यूनर कार खरीदने के लिए कंपनी से 35 लाख रुपए का लोन लिया था। हर माह उन्हें 82, 258 रुपए की किश्त चुकानी थी। 60 किश्तों में भुगतान होना था। मगर, इनके द्वारा पहली किश्त ही समय पर नहीं दी गई। जब किश्त लेने के लिए सतेंद्र व पवन कुमार 20 मार्च को इनके घर पहुंचे तो इन्होंने बाद में आने को कहा। इसके बाद 25 मार्च को फिर से फिर इनके घर गए तो अजित व अमित ने अपने घर पर बाउंसर बुला लिए। किश्त मांगने पर गाली-गलौज की। दोबारा घर आने पर गोली मारने और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। इसके बाद कंपनी द्वारा लुधियाना कोर्ट से फॉर्च्यूनर कार को अपने कब्जे में लेने के आदेश प्राप्त कर लिए। मगर, अभी तक उन्हें फॉर्च्यूनर कार का कब्जा नहीं मिला है। कंपनी का आरोप है कि अमित और अजीत सिंह द्वारा कई कंपनी से लोन लेकर उसे हड़पने का काम किया जा रहा है। वो फाइनेंस की कार को कटवाने की धमकी दे रहे हैं। कंपनी की ओर से दी गई तहरीर पर शाहगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।