फेक न्यूज के खिलाफ अभियान चलाने, साइबर अपराध के प्रति जागरूकता एवं पुलिस के सराहनीय कार्यों को सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर प्रसारित करने के लिए “डिजिटल वॉरियर्स” को तैनात किया गया है। इसके लिए युवा पीढ़ी के सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर्स एवं कॉलेज के छात्रों को जोड़ा गया है। इस अभिनव पहल की सफलता को देखते हुए अब पुलिस महानिदेशक ने इसे पूरे प्रदेश में लागू करने के लिए समस्त विभागाध्यक्षों और एचओडी को निर्देश दिए हैं। जनपदीय पुलिस अधिकारियों की ओर से सभी स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालय प्रबंधन से आग्रह करके ‘साइबर क्लब’ स्थापित करवाए जाएंगे एवं एक शिक्षक को इसका नोडल अधिकारी नामित करवाया जाएगा । लोगों को जागरूक करेंगे
यह टीम फेक न्यूज के खंडन एवं साइबर अपराध के प्रति सचेत करेंगे। साइबर अपराध के प्रति जागरूकता अभियान चलाएंगे। साइबर ट्रेनर के रूप में कार्य करेंगे। साथ ही पुलिस के अभियानों और सराहनीय कार्यों का प्रचार-प्रसार करेंगे। इन डिजिटल वॉरियर की ओर से स्कूल के छात्रों को फेक न्यूज एवं साइबर क्राइम की पहचान करने और इसके दुष्प्रभावों के प्रति प्रशिक्षित करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। विश्वविद्यालयों व डिग्री कॉलेजों, स्कूलों में अथवा पुलिस लाइंस में कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी। इन कार्यशालाओं में साइबर क्राइम विशेषज्ञों, फैक्ट चेकर्स, साइबर ट्रेनर और जनपदीय साइबर थाना व साइबर सेल को शामिल किया जाएगा। जो तकनीकी ज्ञान और व्यावहारिक अनुभव साझा करेंगे।