Drishyamindia

जन्म शताब्दी वर्ष पर ताजा हुईं रफी की यादें:कलाकारों ने दी मोहम्मद रफी को सलामी, कहा- ऐसा कोई दूसरा नहीं

Advertisement

आगरा के जेपी सभागार में शनिवार शाम प्रख्यात गायक मोहम्मद रफी की जन्म शताब्दी हर्षोल्लास से मनाई गई। आगरा कल्चरल एसोसिएशन ने कार्यक्रम का आयोजन कर मोहम्मद रफी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर जेपी सभागार में संगीत संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 70-80 के दशक में गाए गए गानों को दोहराया गया। मोहम्मद रफी के नगमे गूंजे तो हर तरफ संगीत के स्वरों की महक बिखर गई। तुम मुझे यूं भुला न पाओगे… गीत ने एहसास कराया कि मोहम्मद रफी जैसे फनकार को कभी भुलाया नहीं जा सकता। संगीत संध्या का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाजसेवी पूरन डाबर, विशिष्ट अतिथि विजेंद्र रायजादा, देवेंद्र गांधी (दिल्ली), संरक्षक डॉ विकास जैन, डॉ रूपक सक्सेना, राजीव झा, सुनील अग्रवाल, कोषाध्यक्ष शिव कुमार शर्मा, महासचिव आरपी सक्सेना ने देवी सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलन से किया। कलाकारों ने गीत गाकर दी श्रद्धांजलि
कार्यक्रम के संयोजक वरिष्ठ कलाकार हरीश आहूजा ने कहा कि रफी साहब की गीत आज भी ताजा लगते हैं। 100वें जन्मदिन पर कलाकारों ने गीत गाकर उन्हें याद किया। संगीत निर्देशन अध्यक्ष सुभाष सक्सेना ने संचालन महासचिव आरपी सक्सेना ने किया। चेयरमैन धन्वन्तरि पाराशर ने बताया कि इस मौके पर शो मैन राज कपूर की जन्म शताब्दी पर श्रद्धांजलि दी गई है। साथ ही साथ तबला वादक पद्म भूषण जाकिर हुसैन को भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। 24 दिसंबर को रफी साहब का 100 वां जन्मदिन है। ये रहे मौजूद इस मौके पर डॉ. मंजरी शुक्ला, हरीश आहूजा,श्रीकांत ,प्रिंस सोलंकी,राजू सक्सेना, अरुण साहू, शिवकुमार शर्मा, सीमा रानी,देवेश अग्रवाल, डॉ विकास जैन, अरुन माथुर, विशाल रायजादा,रत्नम रायजादा,रजत गोयल, आरोही श्रीवास्तव, मुकेश शुक्ला, पंकज, कयूम, दीपक गुप्ता,आरती श्रीवास्तव, रुचिता भटनागर, रुचि शर्मा,रीनू गिरी,निधि गुप्ता,डॉ नीरज स्वरूप,नितिन जौहरी ,शैलेश सक्सेना,मुकेश शर्मा, डॉ गोविंद नारायण पांडेय,भरत माथुर आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े