उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग (यूपीपीएससी), प्रयागराज द्वारा आयोजित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) प्रारंभिक परीक्षा रविवार को जिले के 34 केंद्रों पर शुरू हो गई। जिला प्रशासन ने परीक्षा को नकलविहीन और पारदर्शी बनाने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। करीब 15 हजार अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों के जरिए सख्त निगरानी रखी जा रही है। परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम जिले में होने वाली परीक्षा के बारे में डीएम डॉ दिनेश चंद्र ने बताया कि पीसीएस परीक्षा को लेकर जिले में 34 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें 15 हजार अभ्यर्थी प्रतिभाग करेंगे। सभी केंद्रों पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट, एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट और केंद्र व्यवस्थापक की नियुक्ति जिलाधिकारी द्वारा की गई है। प्रत्येक केंद्र पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं।प्रत्येक केंद्र पर पुलिस की एक क्विक रिस्पांस टीम के साथ-साथ पुलिस चेकिंग की गई है। परीक्षा शांतिपूर्वक ढंग से कराने के लिए प्रशासन की ओर से सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई है. आइरिश वैरिफिकेशन परीक्षा देने से पहले अभ्यर्थियों के आंखों को आइरिश वैरिफिकेशन होगा। परीक्षा में किसी भी तरह की नकल न हो, इसके लिए अभ्यर्थियों को परीक्षा कक्ष में कुछ भी ले जाने की अनुमति नहीं होगी।इसके साथ ही परीक्षा केंद्रों के आसपास फोटोकॉपी की दुकान पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी। इसके साथ ही मानक के अनुरूप ही अभ्यर्थियों को परीक्षा के अंदर जाने दिया जाएगा। जिससे किसी तरह की गड़बड़ी न होने पाए।