Drishyamindia

SP चंद्रप्रकाश ने शहर की सुरक्षा का लिया जायजा:ड्यूटी के दौरान गायब दिखे पदाधिकारी और सुरक्षाकर्मी, सख्त कार्रवाई करने का दिया निर्देश

Advertisement

जमुई में शनिवार की रात एसपी चंद्र प्रकाश शहर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने निकले। इस दौरान श्री कृष्णा सिंह स्टेडियम के मैदान के पास उन्हें डायल 112 पुलिस की गाड़ी खड़ी मिली। लेकिन वहां सिर्फ एक ड्राइवर और एक अन्य कर्मी ही मिले, कोई पदाधिकारी और सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं दिखे। इसके बाद एसपी चंद्र प्रकाश आक्रोशित हो गए और उन्होंने वहां मौजूद चालक और कर्मी को जमकर फटकार लगाई। उसके बाद वह टाउन थाने पहुंचे जहां 112 टीम के प्रभारी से बात की और सुरक्षा व्यवस्था के लिए लगाए गए ड्यूटी रजिस्टर की जांच की। जिसमें ड्यूटी के दौरान गायब रहने वाले आधा दर्जन से अधिक पदाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया। बता दें कि दो दिन पहले भी एसपी चंद्र प्रकाश 2 बजे रात में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने निकले थे। इस दौरान शराब के नशे में पांच निजी क्लिनिक के संचालक को गिरफ्तार किया गया था। जबकि ओवरलोड वाहन ले जा रहे चार वाहन को भी जब्त किया था। पुलिस मुख्यालय का सख्त निर्देश है कि राज्य के किसी भी जिले में सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक न हो, जिसको लेकर एक निर्देश सभी जिले के एसपी को मिली है। इसको लेकर एसपी चंद्र प्रकाश ने दो दिन पहले भी 112 पुलिस की टीम को अलर्ट किया था। उसके बावजूद उनके पदाधिकारी गायब दिखे, जिस पर एसपी ने कार्रवाई करने की बात कही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े