धनबाद के चिरकुंडा थाना क्षेत्र के पंचेत रोड स्थित एक राशन दुकान में बीती रात चोरों ने दुकान की पीछे का दीवार काट कर लगभग तीन लाख कैश लेकर रफू चक्कर हो गए। दुकान मालिक मनोज अग्रवाल सुबह जब दुकान पहुंचे तो देखा छत का एसबेस्टस टूटा है और पीछे की दीवार भी काट दी गई है। इसके बाद मनोज अग्रवाल ने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी। सीसीटीवी कैमरे का कनेक्शन काटा दुकानदार मनोज अग्रवाल ने बताया कि कल शाम लगभग 8 बजे दुकान बंद किए थे। आज सुबह जब दुकान आकर खोला तो देखा दुकान के पीछे का दीवार कटा हुआ है। वही छत को भी तोड़ दिया गया। दुकान में घुसने के बाद लगे सीसीटीवी कैमरा को भी चोरों ने काट दिया। साथ ही बगल में स्थित लाइफ लाइन मेडिकल में लगे सीसीटीवी कैमरा के तार को काट कर घटना को अंजाम दिया गया है। जांच में जुटी पुलिस भुक्तभोगी दुकानदार ने आगे बताया कि चोरों ने मेरे दुकान से लगभग तीन लाख का कैश लेकर दुकान से रफू चक्कर हो गया है। वहां रखें सीसीटीवी को भी काट दिया। दुकान की छानबीन किया तो देखा कि चोरों ने और कोई समान नहीं ले गया है। सूचना पर चिरकुंडा पुलिस मौके पर पहुची मामले की छानबीन में जुट गई है।