काशी हिंदू विश्वविद्यालय के एक छात्रा ने डिप्टी चीफ प्राप्त कर धमकाने का आरोप लगाया है साथ में इसकी लिखित शिकायत की प्राप्त और कुलपति से की है साथ में बताया कि वह अपने दोस्त के साथ रूइया छात्रावास में पुस्तक लेने गया था। तभी तीन छात्रों ने उसके साथ मारपीट की इसके बाद छात्रों ने इसके लिखे शिकायत की थी लेकिन शिकायत के आधार पर 3 छात्रों पर FIR भी दर्ज हो गया है। वीसी और चीफ प्राक्टर को दिया ज्ञापन पीड़ित छात्रा ने बताया कि घटना के बाद डिप्टी चीफ प्राक्टर ने कार्यालय में बुलाकर यश शुक्ला नाम के एक युवक का नाम हटाने की बात कही जब छात्रा ने नाम हटवाने से मना कर दिया तो उसने आरोप लगाया है कि डिप्टी चीफ प्राक्टर ने धमकाया और भविष्य खराब करने की बात कही है। चीफ प्राक्टर ने कहा-कर रहे जांच छात्र ने अपने लिखित शिकायत पत्र में के माध्यम से चीफ प्राक्टर और कुलपति से यह निवेदन किया है कि इस पूरे मामले में जांच की जाए जिससे वह विश्वविद्यालय में भय मुक्त वातावरण में पठन-पाठन कर सके। इस पूरे मामले में चीफ प्राक्टर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।