Drishyamindia

हरियाणा में ट्राले ने 2 युवकों को कुचला:शव फंसे; 2 हाइड्रा मशीनों बुलानी पड़ी, रोड़ किनारे पंक्चर लगा रहे थे

Advertisement

हरियाणा के करनाल में लाडवा-इंद्री रोड पर एक ट्राले ने 2 युवकों को कुचल दिया। हादसे में ट्रक के ड्राइवर और कंडक्टर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि दोनों के शव ट्रक के नीचे फंस गए। दरअसल, ड्राइवर और कंडक्टर दोनों ही अपना ट्रक सड़क किनारे खड़ा करके टायर की पंक्चर ठीक कर रहे थे। इसी दौरान ट्राले ने ट्रक को टक्कर मार दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने 2 हाइड्रा मशीनों की मदद से दोनों शवों को ट्रक के नीचे से निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। आरोपी ड्राइवर मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार, मृतका के पहचान ड्राइवर इमरान (34) और कंडक्टर अरुण (35) के रूप में हुई है। दोनों यूपी के शामली के रहने वाले थे। 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव बाहर निकाले
मृतक के चचेरे भाई जाकिर ने बताया कि इमरान कल शाम को गाड़ी लोड करके कोटा से शामली के लिए निकला था। आज सुबह खानपुर गांव के पास ट्रक पंचर हो गया। दोनों ट्रक को साइड में खड़ा करके पंक्चर टायर को ठीक कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार ट्रेलर ने उनके ट्रक को टक्कर मार दी और दोनों को टक्कर मार दी। हादसा देखकर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए और पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद हाइड्रा मशीन की मदद से ट्रक के नीचे दबे दोनों शवों को बाहर निकाला। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इमरान 2 भाइयों में सबसे छोटा था और तीन साल से ट्रक ड्राइवर का काम कर रहा था। इमरान के तीन बेटे हैं। सबसे बड़ा बेटा 7 साल का है। उसके पिता की कई साल पहले मौत हो गई थी। परिवार में उसकी पत्नी, मां और बच्चे हैं। काफी दूर तक घसीटता ले गया
इंद्री थाने में जांच अधिकारी लखबीर सिंह ने बताया कि लाडवा-इंद्री रोड पर 2 वाहनों का एक्सीडेंट हुआ है। एक ट्रक का टायर पंचर था और उसमें रेत भरी हुई थी। पीछे से बजरी से भरा ट्रॉला आया और ट्रक को टक्कर मार दी और पंचर टायर ठीक कर रहे इमरान और अरुण को अपनी चपेट में ले लिया और उन्हें काफी दूर तक घसीटता ले गया। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े