Drishyamindia

बरेली में ATM से निकले 100 की जगह 500:लोग लाइन लगाकर पैसे निकालने लगे, बैंक को हुआ 1.50 लाख का नुकसान

Advertisement

बरेली के बहेड़ी में एटीएम में आई तकनीकी कमी के चलते बैंक के ग्राहकों की खुशी दो गुनी हो गई, जब एटीएम में 100 रुपये की नोट की जगह पांच सौ रुपये के नोट निकलने लगे। इस दिक्कत के चलते बैंक को करीब डेढ़ लाख रुपए की चपत लग गई। वहीं बताया यह भी जा रहा है कि मामले की शिकायत पुलिस से की गई है। हालांकि पुलिस का कहना है कि घटना की अभी तक तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। स्थानीय रिपोर्ट के मुताबिक लोग जरूरत के मुताबिक एसबीआई के एटीएम से रुपये निकालने पहुंचे थे इसी दौरान एटीएम की तकनीकी खराबी की वजह से बैंक के एटीएम केवल 500 के नोट उगलने लगा। इसके बाद लोगों ने एटीएम में कतार लगाकर रुपये निकाले। बताया जा रहा है कि इससे बैंक को 1.49 लाख रुपये की चपत लग गई। बहेड़ी के नैनीताल रोड पर लगे एसबीआई के एटीएम से लोग रुपये निकालने पहुंचे तो किसी ने मशीन पर एक हजार रुपये की एंट्री की तो एटीएम ने उसे ढाई हजार रुपये दे दिए। इसके बाद कस्बे में यह खबर फैल गई एटीएम सौ के नोटों की इंट्री करने पर पांच सौ के निकाल रहा है। इसके बाद लोग लाइन लगाकर एटीएम से रुपये निकालने लगे। इसके बाद देखते देखते लोगों ने 4.50 लाख रुपये निकाल लिए। बैंक मैनेजर ने बताया तहरीर नहीं दी गई है। वह इस समय बाहर हैं। तहरीर जल्द देंगे। अगर पुलिस सीसीटीवी फुटेज मांगेगी तो वह भी उपलब्ध कराए जाएंगे। बहेड़ी इंस्पेक्टर संजय तोमर ने बताया कि थाने में बैंक की तरफ से कोई भी तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। मीडिया के द्वारा जानकारी हुई है अगर तहरीर मिलती है तो मामले में कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े