दरभंगा कुम्हरौली पंचायत के रहने वाले बुजुर्ग को पराधियों ने धारदार हथियार से गोदकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी परिजनों को रविवार की सुबह शौच करने जाने के दौरान मिली। जिसके बाद परिजन और ग्रामीणों ने इसकी सूचना कमतौल थाना पुलिस को दी। बुजुर्ग की पहचान कुम्हरौली गांव के रहने वाले कुलदीप यादव (55) के रूप में हुई है। मृतक की पत्नी ने बताया कि कुछ लोगों के खेत में आजभर पटवन करवाना था। जिसके लिए कल रात को वो घर से खाना खाकर खेत में सोने चले गए थे। जिसके बाद सुबह जब शौच करने बीटा खेत की तरफ गया तो उसे अपने पिता का शव मिला। जिसके बाद वो सभी लोगों को जानकारी दी। शरीर पर मिले कई जख्म के निशान मृतक का भांजा विश्वनाथ यादव ने बताया कि सुबह पता चला कि मामा की धारदार हथियार से हत्या हो गई है। सूचना मिलते ही मैं उनके घर आया। मामा के शव के शरीर पर जख्म के कई निशान हैं। वहीं, जिस नलकूप की सुरक्षा के लिए वो खेत में सोए थे। वहां का बिजली का कनेक्शन और मौके पर लगे बल्ब का कनेक्शन भी कटा हुआ था। गांव के लोगों ने आशंका जताई कि नलकूप से चोर मोटर चोरी करने आया होगा। जिसकी बुजुर्ग ने पहचान कर ली होगी। इसी वजह से बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर उन्हें मार दिया होगा। घर के लोगों का कहना है कि मृतक का गांव के किसी लोगों से कोई दुश्मनी नहीं थी। ना ही किसी से उनका झगड़ा हुआ था। घटना के बाद परिजनों ने हत्यारों की गिरफ्तारी और कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा कर रहे थे। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस के साथ सदर एसडीपीओ 2 ज्योति कुमारी भी पहुंची। लोगों की काफी समझाने बुझाने के बाद सभी शांत हुए। मौके पर FSL की टीम को जांच के लिए बुलाया गया। मामला शांत होने के बाद मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा गया। दरभंगा के सीटीएसपी अशोक कुमार चौधरी ने बताया कि खेत में सोएकुलदीप यादव की हत्या हुई है। वह अपने खेत पर पंप सेट की रखवाली करने के लिए रात में सोए हुए थे। पुलिस ने सभी साक्ष्य जुटाए हैं। परिजनों और स्थानीय लोगों से भी बात की है। सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। जल्द ही अपराधी को पकड़ लिया जाएगा।