Drishyamindia

पिता के साथ मिलकर रची खुद के अपहरण की साजिश:पट्टीदार को फंसाने के लिए बनाया कहानी, सच्चाई जानकर पुलिस हैरान

Advertisement

जमुई के चंद्रमंडी थाना क्षेत्र के गंगटी गांव से युवक के फर्जी अपहरण मामले में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर उद्भेदन करते हुए युवक को बिराजपुर गांव से बरामद कर लिया है। झांझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने रविवार की दोपहर चंद्रमंडी थाना परिसर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी। एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि 20 दिसंबर को गंगटी गांव के रहने वाले रमेश यादव ने एक प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिसमें उन्होंने बताया की 20 दिसंबर की देर शाम चकाई-देवघर मुख्य मार्ग के गंगटी गांव के पास उसका बेटा रंजीत कुमार (20) खड़ा था। तभी एक वाहन रुका जिससे मेरे गोतिया के 6 हथियारबंद अपराधी उतरे और उसका अपहरण कर लिया। एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि​​​​​​​ प्राथमिकी दर्ज होने के बाद चंद्रमंडही थाने की पुलिस ने पूरी मामले की जांच करते हुए कथा कथित अपहृत रंजीत कुमार को बरामद कर लिया। जब उससे पूछताछ की गई तो पता चला कि उसके पिता रमेश यादव और उसने मिलकर जमीन विवाद में अपने गोतिया को झूठे केस में फंसाने की नीयत से फर्जी अपहरण की साजिश रची थी। उन्होंने बताया कि फर्जी प्राथमिकी कराने के मामले में आरोपी के के खिलाफ धारा 182 के तहत कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े