Drishyamindia

बोलेरो और ई-रिक्शा की टक्कर, चालक की मौत:शेखपुरा-चेवाड़ा मुख्य मार्ग पर सड़क हादसा, एक जख्मी पावापुरी रेफर

Advertisement

शेखपुरा – चेवाड़ा मुख्य सड़क मार्ग पर अंदौली मोड़ के समीप एक बेकाबू बोलेरो और ई – रिक्शा के बीच आमने – सामने की भिड़ंत हो गई। इसमें ई – रिक्शा चालक की मौत हो गई। जबकि वाहन पर सवार दूसरा युवक बुरी तरह से घायल हो गया। मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के कमासी गांव निवासी अरुण साव का 18 वर्षीय बेटा ओम प्रकाश बताया के रूप में हुई है। मृतक का पिता टेंट हाउस में काम करता है। मृतक दो भाइयों में सबसे बड़ा भाई था। घटना में एक अन्य घायल युवक शेखपुरा शहर के अंबेडकर नगर निवासी सीताराम धारी का बेटा रवि कुमार बताया गया है। बोलेरो ने ई-रिक्शा में मारी टक्कर मृतक के दोस्त दीपक कुमार ने बताया कि ओमप्रकाश ई – रिक्शा लेकर चेवाडा से शेखपुरा वापस लौट रहा था। तभी अंदौली मोड़ के समीप एक तेज रफ्तार में आ रहे बोलेरो ने ई – रिक्शा में जबरदस्त ठोकर मार दी। इस घटना में दोनों बुरी तरह से घायल हो गया। घायलों को इलाज के लिए स्थानीय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान ओम प्रकाश की मौत हो गई। घायल रवि कुमार बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। घायल की हालत नाजुक बताई गई है। युवक ई – रिक्शा चलाकर परिवार का भरण पोषण किया करता था। घटना के बाद परिवार वालों के बीच कोहराम मच गया। चेवाड़ा थाना के पुलिस सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने बताया कि मृतक के शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना के संबंध में लिखित शिकायत मिलने के बाद आगे की करवाई की जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े