Drishyamindia

बिहार के छात्रों से भरी बस गड्ढे में पलटी:कुशीनगर में शैक्षणिक टूर के दौरान हादसा, 11 छात्र घायल, एक का पैर टूटा

Advertisement

बिहार से छात्रों को लेकर शैक्षणिक टूर पर निकली बस रविवार को कुशीनगर में अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलटी। बस में 43 छात्र छात्राएं और अध्यापक सवार थे। स्थानीय लोगो की मदद से सभी घायलों फाजिलनगर सीएचसी में भर्ती कराया गया। इस हादसे में 11 छात्र-छात्राएं मामूली रूप से घायल हुए हैं। लेकिन, एक छात्रा का पैर टूट गया है। गंभीर रूप से घायल छात्रा को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार सभी छात्रों को कुशीनगर बुद्ध महापरिनिर्वाण आना था। डीएम कुशीनगर ने अस्पताल में पहुच छात्रों का हाल जाना। पहले देखें 5 तस्वीरें… आइए जानते हैं पूरा मामला… जानकारी के मुताबिक तुर्कपट्टी थानाक्षेत्र से होकर जाने वाली NH-28 पर छात्रों से भरी बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई। बिहार राज्य के सीवान स्थित एक निजी कोचिंग संस्थान के सभी छात्र तथागत बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली पर टूर के लिए आ रहे थे। नेशनल हाईवे 28 पर तुर्कपट्टी थानाक्षेत्र में स्थित चौहान पट्टी गांव के पास पहुचे तभी बस को एक तेज रफ्तार ट्रक ने ओवरटेक करने की कोशिश किया। जिसके कारण बस हाईवे के डिवाईडर से टकरा गई और अनियंत्रित होकर गढ्ढे में पलट गई। उसे समय बस में कुल 43 लोग सवार थे। स्थानीयों की तत्परता से बची जान दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी छात्रों और अध्यापकों को बाहर निकल गया। इसके बाद सीएचसी फाजिलनगर भर्ती कराया।इस दुर्घटना में 11 छात्रों को हल्की-फुल्की चोट आई जबकि एक छात्रा का पैर टूट गया है।सीएचसी पर तैनात डॉक्टर अमित राय ने बताया जैसे ही छात्रों के बस के दुर्घटना होने की सूचना मिली अस्पताल में सभी डॉक्टरों को अलर्ट कर दिया गया था। घायलों के आते ही उनका उपचार शुरू हुआ सिर्फ एक छात्रा के पैर में फ्रैक्चर होने के कारण उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।बाकी लोग खतरे से बाहर है उन्हें यहीं से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। छात्रों के बस का सड़क हादसे में शिकार होने की सूचना मिलते ही कुशीनगर डीएम विशाल भारद्वाज सीएचसी फाजिलनगर पहुंचे।जहां पर उन्होंने सभी घायल छात्रों से उनका हाल जाना और उनके उपचार व अन्य दैनिक जरूर को पूरा करने के लिए दिशा निर्देशित किया।डीएम विशाल भारद्वाज ने बताया सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं सिर्फ एक बच्ची के पैर में फैक्चर है,चिंता करने की कोई बात नहीं है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े