Drishyamindia

पांडेय गिरोह के 11 अपराधी गिरफ्तार:रामगढ़ के सीसीएल एरिया में रोड निर्माण कर रही कंपनी से मांगी थी रंगदारी

Advertisement

रामगढ़ जिले के बरका सयाल ‘डी’ सीसीएल एरिया स्थित किए जा रहे रोड निर्माण कार्य में पाण्डेय गिरोह के सदस्यों द्वारा बंदूक का भय दिखाकर धमकी देने व लेवी मांगने के आरोप में 11अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक, रामगढ द्वारा अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी तथा पतरातू के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही थी। इस घटना में धमकी हेतु प्रयोग किया गया मोबाइल को बरामद करते हुए शामिल 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। रंगदारी की रकम भी की बरामद गिरफ्तार अपराधी राजबिन्दर सिंह उर्फ आकाश उर्फ गोलु के पास से अन्य मामलों में रंगदारी की रकम भी बरामद की गई है। गिरफ्तार अपराधियों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट अलग से मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार सभी अभियुक्त जेल में बंद पाण्डेय गिरोह के प्रकाश साद एवं मुकेश साथ उर्फ पठान के सम्पर्क में संगठित रूप में पतरातु और बडकागांव अनुमण्डल क्षेत्र के माईस संचालक, ट्रॉसपोर्टर, ठिकेदार एवं कम्पनी संचालकों को डरा-धमका कर लेवी वसूलने का काम करते थे। जिसमें सुनील कुमार फोन कर धमकी देता था एवं राजविंदर व मोहित संचालकों से पैसा रिसिव कर संगठन को पहुंचाना था। पैसे नहीं देने पर धमकाते थे अपराधी लेवी का पैसा देने में टाल-मटौल करने की स्थिति में अन्य सभी अभियुक्त निर्माण स्थल पर जाकर डराने-धमकाने का काम करते थे। गिरफ्तार अपराधी द्वारा डराने-धमकाने व काम बंद करवाने से संबंधित फोटोग्राफी कर ये लोग जेल में बंद पाण्डेय गिरोह के प्रकाश साव के पास धमकाने का प्रमाण के रूप में भेजते थे। गिरफ्तार सभी अभियुक्तों ने अपने अपराध के बयान में इस घटना के साथ-साथ अन्य कई जगहों पर जाकर धमकी देने व रंगदारी मांगने की असंलिप्तता स्वीकार की है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े