Drishyamindia

इटावा में स्टार्ट कार में सोते-सोते दो युवकों की मौत:शीशा बंद करके अंदर सोए; मर गए पता भी नहीं चला

Advertisement

इटावा में फोर व्हीलर मैकेनिक और हेल्पर का शव ओमनी कार के अंदर मिला। शनिवार शाम को दोनों ने कार का इंजन बनाया। इसके बाद स्टार्ट कार के अंदर सो गए। सुबह लोगों ने कार के अंदर दोनों का शव देखा। कार उस समय भी स्टार्ट थी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। कार मैकेनिक अपने घर के नीचे ही ऑटो मोबाइल की दुकान चलाता था। उसका परिवार इस घटना से बेखबर घर में सोता रहा। प्राथमिक जांच में मौत का कारण दम घुटना सामने आया है। बसरेहर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। मामला बसरेहर थाना क्षेत्र के मुहब्बतपुर गांव के पास बरेली हाईवे का है। मैकेनिक शैलेंद्र कुमार राजपूत (30) पुत्र मुन्नालाल राजपूत और समर (16) पुत्र अखिलेश कुमार की जान गई है। पहले घटना से जुड़ी 4 तस्वीरें देखिए… लोग स्टार्ट गाड़ी के पास गए, तब घटना की जानकारी हुई
शैलेंद्र कुमार राजपूत बरेली हाईवे पर अपने घर के नीचे ही कार का गैराज चलाते थे। शनिवार शाम को एक ओमनी कार को बनाने के बाद उन्होंने दो और गाड़ियों को भी सही किया। रात ज्यादा होने के कारण शैलेंद्र और समर कार में ही सो गए। सुबह लोगों की नजर एक स्टार्ट खड़ी गाड़ी पर पड़ी। लोगों ने देखा कि गाड़ी काफी देर से स्टार्ट है, तो वह गाड़ी के पास गए। शीशे से देखा तो अंदर दो लोग मृत अवस्था में मिले। लोगों ने शैलेंद्र के परिजनों को घटना की सूचना दी। परिवार वालों ने जब गाड़ी खोल कर देखा तो दोनों मृत मिले। सूचना मिलते ही फोर्स के साथ बसरेहर थाना प्रभारी और एडिशनल एसपी मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की है। घटना के बाद गांव मुहब्बतपुर में मातम छा गया। शैलेंद्र तीन भाइयों में सबसे छोटे थे। करीब 8 साल पहले उनकी शादी चकवा बुजुर्ग की जूली राजपूत से हुई थी। शैलेंद्र के दो बच्चे आरिफ 6 वर्ष, जस्सू 3 वर्ष हैं। ————————– इससे जुड़ी यह खबर पढ़ें…. कार में दम घुटने से 3-साल की बच्ची की मौत:दो घंटे तक रही बंद, माता-पिता शादी समारोह में व्यस्त थे; 10 दिन पहले मनाया था बर्थडे कार में दम घुटने के कारण 3 साल की बच्ची की मौत हो गई। वह 2 घंटे तक कार में बंद रही। इस दौरान बच्ची के माता-पिता शादी समारोह में व्यस्त थे। मामला कोटा के खातौली थाना क्षेत्र के जोरावरपुरा गांव का बुधवार शाम 5 बजे है। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े