मेरठ के बृजमोहन स्कूल फॉर द ब्लाइंड में जो बच्चे देख नहीं सकते हैं उन्होंने भाव-भीनी प्रस्तुति देकर सभी का दिल जीत लिया। दृष्टिबाधित बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से की गई। बच्चों द्वारा गीता पाठ की स्तुति ने हर किसी का मन मोह लिया। दो छात्राओं ने मन की वीणा से गुंजित ध्वनि मंगलम स्वागतम…स्वागतम गीत की मन मोहक प्रस्तुति से हर किसी का दिल जीत लिया। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने नृत्य और कविता पाठ की शानदार प्रस्तुति देकर हर किसी को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। प्रस्तुति देने वाले छात्र-छात्राओं में रिदा जेहरा, संजना, ध्रुव, स्वाति, माही, दक्ष आदि शामिल रहे। कम्प्यूटर-ब्रेलर लैब का किया गया उद्घाटन स्वामी सत्यानंद ट्रस्ट फॉर हैंडीकैप्ड इंडिया द्वारा संचालित बृजमोहन स्कूल फॉर द ब्लाइंड में ट्रस्ट के पदाधिकारी रोन गुप्ता और चित्रा गुप्ता द्वारा कम्प्यूटर-ब्रेलर लैब का उद्घाटन किया गया।
ट्रस्ट के ज्वाइंट सेक्रेटी अंकित सिंघल द्वारा स्कूल के उत्थान के संबंध में एक लघु फिल्म द्वारा सभी को जानकारी उपलब्ध कराई गई। स्कूल की छात्रा रिदा को मिल चुका है रानी लक्ष्मी रानी वीरता पुरस्कार ज्वाइंट सेक्रेटी अंकित सिंघल ने बताया कि स्कूल की छात्रा रिदा ने 21 दिसम्बर 2015 को महा मंडलेश्वर गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज व पांच राज्यों के मुख्यमंत्री की उपस्थिति में हरियाणा के अंबाला शहर से संस्कार चैनल पर 180 देशों में लाइव कार्यक्रम में गीता श्लोकों की प्रस्तुति दी। रिदा काे 08 मार्च 2016 को मुख्यमंत्री ने रानी लक्ष्मीबाई वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया। 05 मार्च 2017 को छात्रा रिदा को महाराष्ट्र के राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।