बांदा के कमासिन थाना क्षेत्र के अंदौरा गांव में एक युवक ने शराब के नशे में तमंचे से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक सोनू चतुर्वेदी (22) शराब का आदी था। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस कर रही मामले की जांच परिजनों के मुताबिक, सोनू रात को खाना खाने के बाद अपने कमरे में चला गया। जब सुबह वह कमरे से बाहर नहीं निकला, तो उसकी भाभी राधा ने अंदर जाकर देखा। कमरे में सोनू का खून से लथपथ शव चारपाई पर पड़ा था। बड़े भाई बुद्धा ने बताया कि सोनू शराब पीने का आदी था और घटना वाली रात भी नशे में था। थाना प्रभारी राजेश मौर्य ने बताया कि यह आत्महत्या का मामला है। सोनू तीन भाइयों में सबसे छोटा था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Post Views: 5