समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के पटपरा उत्तर गांव के पास रविवार को बुढी गंडक नदी में उपलाता हुआ एक युवक का शव मिला है। मृतक की पहचान पटपरा उत्तर वार्ड 6 निवासी राजेश महतो के 22 साल के बेटे रमेश कुमार के रूप में की गई है। रमेश 18 दिसंबर को अपने एक दोस्त के साथ उसके ससुराल के लिए निकला था इसके बाद से वह लापता था। परिवार के लोगों ने दो दिन पूर्व सनहा भी दर्ज कराया था। रमेश के बड़े भाई ने कहा कि अगर पुलिस समय रहते कार्रवाई करती तो मेरे भाई की हत्या नहीं होती। फिलहाल, पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है। मृतक के बड़े भाई ने और क्या बताया? मृतक के बड़े भाई राजदीप कुमार ने बताया कि मेरे भाई का एक दोस्त है, जो खानपुर थाना क्षेत्र के बछौली गांव का रहने वाला है। वो 18 दिसंबर को आया था और अपने ससुराल जाने की बात बोलकर उसे साथ ले गया था। इसके बाद से ही मेरा भाई लापता था। लगातार मोबाइल पर संपर्क नहीं होने के कारण मामले को लेकर 20 दिसंबर को विभूतिपुर थाने में सनहा भी दर्ज कराया था। बावजूद इसके बारे में कुछ जानकारी नहीं मिल पा रही थी। राजदीप ने बताया कि आज पुलिस ने सूचना दी कि बूढी गंडक नदी में उपलाता शव मिला है। इसके बाद परिवार के लोग वहां पहुंचे तो देखा शव रमेश का था। चंडीगढ़ में रहकर करता था पढ़ाई मृतक के भाई राजदीप कुमार ने बताया कि उनके भाई रमेश चंडीगढ़ में रहकर फार्मासिस्ट का कोर्स कर रहा था। छठ पूजा के मौके पर वह घर आया था। वो कुछ दिनों में ही चंडीगढ़ लौटते ही वाला था। पुलिस पदाधिकारी ने क्या कहा? विभूतिपुर थाना अध्यक्ष आनंद कश्यप ने बतलाया कि बूढी गंडक नदी में उपलाता हुआ युवक का शव मिला है। परिवार के लोगों ने दो दिन पूर्व सनहा भी दर्ज कराया था। पुलिस इस मामले में सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है प्राथमिकी दर्ज कर और उचित कार्रवाई की जाएगी।