Drishyamindia

वैशाली में 72वां स्टेट फुटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन:27 से 31 दिसंबर तक होगा ट्रायल, 6 से 10 जनवरी तक होगा बिहार टीम के चयन का मैच

Advertisement

वैशाली में बिहार फुटबॉल एसोसिएशन के देखरेख में 72वां स्टेट फुटबॉल चैंपियनशिप मोइनुल हक मेमोरियल फुटबॉल कप 2024 का आयोजन किया जा रहा है। इसकी जानकारी हाजीपुर के शुक्ला सभागार में प्रेसवार्ता का आयोजन कर दिया गया। इस दौरान जिला फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव रविंद्र सिंह और स्वर्गीय कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान के सचिव सुधीर कुमार शुक्ला ने मीडिया कर्मियों का संबोधित किया। उन्होंने बताया कि 27 से 31 दिसंबर तक चैम्पियनशिप के लिए ट्रायल कैंप का आयोजन कन्हौली खेल मैदान में किया जाएगा। जिसमें 200 से अधिक खिलाड़ी के भाग लेने की संभावना है। ट्रायल के बाद वैशाली टीम का चयन किया जाएगा। जिसका मैच 6 से 10 जनवरी तक पूर्वी चंपारण के अरेराज में आयोजित चैंपियनशिप में होना है। कार्यक्रम के आयोजन की जिम्मेवारी स्वर्गीय कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान को दी गई है। उन्होंने बताया कि संस्था लगातार प्रयास कर रही है कि वैशाली जिले और बिहार के अंदर खेल की प्रतिभा को आगे बढ़ाया जाए। जिस कड़ी में ट्रायल कैंप का आयोजन किया जा रहा है। ट्रायल कैंप को बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत जोड़ा गया है। ताकि खिलाड़ियों के बीच बाल विवाह मुक्त भारत के मैसेज को व्यापक रूप से प्रचारित किया जा सके। इस अवसर पर वरिष्ठ खिलाड़ी पवन सिंह, धीरज कुमार, अरविंद मांझी, मनजीत कुमार साह, राजेश सिंह, शमशेर कुमार, ऋषि रंजन, सुनील कुमार, पोलक कुमार ने अपनी बातों को रखा तथा ट्रायल कैंप के आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े