Drishyamindia

सहारनपुर में इमरान मसूद बोले-गृहमंत्री इस्तीफा दें:अब माफी के लिए नहीं कोई विकल्प, भटकाने के लिए रची राहुल के खिलाफ साजिश

Advertisement

सहारनपुर में कांग्रेस से सांसद इमरान मसूद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर के खिलाफ टिप्पणी पर दिखाई दिए। उन्होंने कहा-गृहमंत्री की टिप्पणी निंदनीय। ये बयान न केवल आपत्तिजनक है, बल्कि इसे लेकर पूरे देश में आक्रोश है। कांग्रेस पार्टी पूरे देश में इस टिप्पणी के खिलाफ आंदोलन कर रही है। गृहमंत्री अमित शाह तत्काल इस्तीफा दे। माफी के लिए भी कोई शब्द अब शेष नहीं है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने देश को संविधान दिया देश की जनता को लोकतंत्र का अधिकार दिया। भटकाने के लिए रची राहुल गांधी के खिलाफ साजिश
सांसद इमरान मसूद ने प्रैस कॉन्फ्रैंस में कहा-भाजपा मुद्दों से देश की जनता को भटकाना चाहती है। राज्यसभा में डॉ.भीमराव अंबेडकर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा दिए गए बयान से बचने के लिए संसद में धक्का-मुक्की की साजिश रची गई। कांग्रेस नेता राहुल गांधी का जानबूझकर रास्ता रोका गया और उनके ऊपर मुकदमा दर्ज कराया गया है। इसे साफ है कि भाजपा मुद्दों पर बात नहीं करना चाहती है। बल्कि देश की जनता को भटकाना चाहती है, मुद्दों से। उन्होंने वीडियो क्लीप दिखाकर बताया कि गृहमंत्री बयान को तोरमरोड़ कर पेश करने की बात कर रहे हैं। उन्होंने वीडियो क्लीप दिखाकर कहा-ये बयान उनके द्वारा ही दिया गया है। जिसका सबूत संसद में कवरेज करने वाली मीडिया और सीसीटीवी फुटेज में कैद है। वे अपने बयानों से मुकर रहे हैं। संसद में भाजपा की नीयत हुई साफ
इमरान मसूद ने कहा-भाजपा की संसद और विधानसभा में नीयत बिल्कुल साफ दिखाई दे रही है। देश की जनता को भटकाने के लिए गढ़े मुर्दों को उखाड़ा जा रहा है। वहीं पश्चिमी यूपी में हाईकोर्ट बैंच को बनाने के लिए भी भाजपा ने साफ तौर पर मना कर दिया है। ऐसे में पश्चिमी के लोगों को सस्ता न्याय नहीं मिल सकेगा। इसके लिए लोगों को खुद सामने आकर भाजपा को घेरना होगा। गन्ना मूल्य और किसान समस्याओं पर सरकार को घेरा
गन्ना मूल्य पर बोलते हुए इमरान मसूद ने केंद्र सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “जब तक हिंदू-मुस्लिम राजनीति होती रहेगी, किसान पिसता रहेगा। सरकार एमएसपी कानून कभी नहीं लाएगी, क्योंकि वह केवल ध्रुवीकरण की राजनीति कर रही है।” सहारनपुर के विकास के मुद्दे उठाए
सहारनपुर के विकास पर सांसद इमरान मसूद ने कहा-स्वास्थ्य सेवाओं, मेडिकल कॉलेज के इंफ्रास्ट्रक्चर की मांग उन्होंने सदन में उठाई है। उन्होंने बताया कि सहारनपुर में कलसिया से फतेहपुर तक 4 करोड़ रुपए की लागत से हाइवे निर्माण कार्य स्वीकृत कराया गया है। जो जल्दी बनना शुरू हो जाएगा सांसद निधि के उपयोग पर उन्होंने कहा, “मेरी पहली सांसद निधि अक्टूबर में आई थी और इसे मार्च तक खर्च किया जाएगा। दूसरी किश्त भी समय पर खर्च होगी। मैं इस निधि का उपयोग जनपद के विकास कार्यों में समय-समय पर कर रहा हूं।” अवैध खनन पर प्रदेश सरकार पर हमला
अवैध खनन के सवाल पर उन्होंने इसे यूपी सरकार की जिम्मेदारी बताते हुए कहा कि प्रदेश सरकार को अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए कठोर कदम उठाने चाहिए। सहारनपुर ही नहीं अन्य जगहों पर अवैध खनन हो रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े