Drishyamindia

सहारनपुर में चलती कार में लगी आग:चालक ने कूदकर बचाई जान, शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा

Advertisement

सहारनपुर में एक कार में अचानक से आग लग गई। बीच सड़क में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने मिट्टी और पानी डालकर आग को बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। चालक ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई। मामला थाना बेहट क्षेत्र का है। थाना बेहट क्षेत्र मोहल्ला कस्साबान के रहने वाले वसीम अहमद पुत्र उजैर अहमद अपनी इंडिको कार से आ रहा था। तभी शॉर्ट सर्किट होने से कार में धुंआ उठने लगा। कार में धुआं देखकर चालक ने उतरने का प्रयास किया। लेकिन कार लॉक हो गई। थोड़ी देर में ही कार में भीषण आग लग गई। चालक वसीम ने शीशा तोड़ा और कार से कूदकर अपनी जान बचाई। कार में आग लगी देखकर लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने कार में लगी आग को बुझाने के लिए मिट्टी और पानी का प्रयोग किया। लेकिन आग इतनी भीषण थी कि आग पर काबू नहीं पाया जा सका। थोड़ी ही देर में जलकर खाक हो गई। कार चालक ने कोतवाली में तहरीर दी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े