ब्राजील के ग्रामाडो शहर में रविवार को एक छोटे पैसेंजर प्लेन के एक्सीडेंट में 10 लोगों की मौत हो गई। यह प्लेन पहले एक इमारत की चिमनी से टकराया और उसके बाद उसी इमारत से टकराकर पास में स्थित फर्नीचर की दुकान पर क्रैश हो गया। इलाके के गवर्नर एडुआर्डो लेइट ने पोस्ट किया- मैं स्टेट डिफेंस फोर्सेज के साथ ग्रामाडो में विमान हादसे वाली पर जगह पर हूं। इमरजेंसी टीमें फिलहाल घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हुई हैं। शुरुआती जानकारी से पता चला है कि प्लेन में सवार कोई पैसेंजर बच नहीं पाया है। राज्य की पब्लिक सेफ्टी ऑफिस के मुताबिक, कम से कम 15 लोगों को हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है। इस खबर को अपडेट किया जा रहा है…
Post Views: 4